MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान दो दिन बाद यानी 7 मई को होना है. ऐसे में प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है और राजनीतिक पार्टियां पनी जीत के लिए धुआंधार प्रचार कर रही हैं. इस बार मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के सीनियर नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) चुनावी मैदान में हैं. इस बीच राजगढ़ से दो बार के सांसद रोडमल नागर के सामने ताल ठोंक रहे दिग्विजय सिंह ने आज रविवार को कहा कि ये उनके जीवन का आखिरी चुनाव होगा.
अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘मैं जब मेरे पिता जी के देहांत के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर राघोगढ़ आ कर रहने लगा, तब मुझे राघोगढ़ के बुजुर्ग नगर सेठ कस्तूरचंद जी कठारी मिलने आए, तब उन्होंने मुझे एक सीख दी. वह यह थी, उन्होंने कहा कि राजा साहब हर व्यक्ति के जीवन का लक्ष्य हिंदी की 12 खड़ी के अनुसार होता है. क से कमाओ- इतना कमाओ कि आपके परिवार को कमा कर ख से खिला सको.
'यह मेरे जीवन का आखिरी चुनाव है'
दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा कि 'ग से गहना– जो बचत हो उससे गहना बनाओ. घ से घर – गहना खरीद कर बचत से घर बनाओ. ङ से नाम- घर बनाने के बाद अगर बचत हो तो नाम कमाओ. उन्होंने कहा आप भाग्यशाली हो आपको खाने की कमी नहीं गहनों की कमी घर की कमी नहीं बस अब आप नाम कमाओ. मैंने अपने 50 वर्षों के राजनैतिक जीवन में बस यही करने का प्रयास किया है. उसमें मैं कितना सफल हुआ इसका आकलन मैं स्वयं नहीं कर सकता, केवल आम लोग ही कर सकते हैं. यह मेरे जीवन का आखिरी चुनाव है और आप यह तय करेंगे कि मैं इसमें कितना सफल हुआ.’
बता दें राजगढ़ लोकसभा सीट पर सात मई को चुनाव है और आज शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा. ऐसे में दिग्विजय सिंह ने आम लोगों से भावुक अपील कर नया दांव खेला है. दिग्विजय सिंह 10 साल तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. बता दें कि तीन दशकों से अधिक समय के बाद इस सीट पर दिग्विजय सिंह की वापसी हो रही है.
अनुभवी कांग्रेस नेता जिन्होंने 1980 और 90 के दशक की शुरुआत में संसद में राजगढ़ का प्रतिनिधित्व किया था. अब तीन दशकों के बाद अपने गृह क्षेत्र में लौट रहे हैं. यह चुनाव न केवल दिग्विजय सिंह की प्रतिष्ठा के लिए बल्कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण है, जो उन पर बहुत अधिक निर्भर है.
यह भी पढ़ें: '2014 से पहले आतंकी विस्फोट...', ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थन रैली में और क्या बोले CM योगी आदित्यनाथ