MP Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) अक्सर विवादास्पद बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने आरएसएस की तरफ से संचालित सरस्वती शिशु मंदिर पर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि सरस्वती शिशु मंदिर से जहर घोलने का काम शुरू होता है.
आरएसएस से जुड़े संगठन माइंड गेम खेलते हैं. बता दें कि दिग्विजय सिंह युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. नर्सिंग और नीट घोटाले के खिलाफ युवा कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रहा था.
युवा कांग्रेस के कार्यक्रम में पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा, "सरस्वती शिशु मंदिर से जहर घोलने का काम करते हैं. दिमाग में घोले गये जहर को निकालना आसान नहीं है." उन्होंने युवा कांग्रेस के मंच पर कार्यकर्ताओं की पाठशाला लगाई. दिग्विजय सिंह ने आरएसएस के खिलाफ लड़ाई में जीत का मंत्र दिया.
RSS संचालित सरस्वती शिशु मंदिर पर क्या बोल गये दिग्विजय सिंह?
उन्होंने कहा कि मुकाबला जीतने के लिए जरूरी है कि आरएसएस की तर्ज पर काम किया जाये. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के दिमाग से जहर निकलने पर दुरुपयोग बंद हो जायेगा. उन्होंने कहा, "संघ और संगठन से जीतना है तो उनकी तरह ही काम करना होगा." दिग्विजय ने सलाह दी कि आंदोलन करने से पहले पहले संगठन मजबूत किया जाना चाहिए. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पहले चर्चा करें फिर पर्चा बनाएं और फिर खर्च करें.