Madhya Pradesh News: भोपाल में सोमवार को होने वाले जनजातीय सम्मेलन पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आदिवासियों के विकास पर खर्च होने वाले 13 करोड़ रुपये शिवराज सरकार आदिवासियों के नाम पर होने वाले इस इवेंट पर खर्च कर रही है. भोपाल में पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह में कहा कि बीजेपी की सरकार आदिवासियों पर अत्याचार करती है और उनको वोट बेंक के नाम पर इस्तेमाल कर रही है.
बीजेपी ने दिग्विजय सिंह के बयान पर जताया एतराज
कांग्रेस नेता ने कहा कि आदिवासियों को भोपाल लाने और ठहरने के नाम पर जो पैसा खर्च किया जा रहा है ये ग़ैर क़ानूनी है. वहीं बीजेपी ने दिग्विजय सिंह के बयान पर एतराज जताया है और उन पर निशाना साधा है.
आदिवासियों का दर्द नहीं समझते दिग्विजय सिंह- वीडी शर्मा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने दिग्विजय सिंह के बयान पर एतराज जताया है और कहा है कि दिग्विजय आदिवासियों का दर्द नहीं समझते हैं, इसलिए ऐसी बातें करते हैं. मालूम हो कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में आ रहे हैं और बीजेपी इस सम्मेलन के लिये प्रदेश भर से लाखों लोगों को भोपाल ला रही है जिस पर आदिवासी विभाग तेरह करोड़ खर्च कर रहा है.
MP News: खनिज माफियाओं के खिलाफ प्रशासन सख्त, अभियान चलाकर जब्त किए 60 लाख के वाहन