Madhya Pradesh Politics: मध्य प्रदेश के अंदर राजनीति का हमेशा से एक अलग स्तर देखा जाता रहा है. प्रदेश के अंदर चाहे कोई व्यक्ति सत्तापक्ष का हो या विपक्ष का उनके आपसी संबंधों को लेकर कभी भी तनावपूर्ण माहौल नहीं देखा गया. प्रदेश के अंदर राजनीतिक समरसता के कई उदाहरण हमेशा से देखने को मिले हैं. ऐसा ही एक वाकया भोपाल (Bhopal) में देखने को मिला जब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के फायरब्रांड नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) बीजेपी के भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा (Surendra Patwa) के घर सौजन्य भेंट के लिए पहुंचे. इस भेंट की जानकारी स्वयं बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा की. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इन दिनों प्रदेश के सभी जिलों के प्रवास पर हैं.


बीजेपी विधायक के घर पहुंचे दिग्विजय सिंह


इस दौरान वो बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा के घर पहुंचे. जहां पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत सुंदरलाल पटवा के चित्र पर माल्यार्पण किया. साथ ही उन्होंने स्वर्गीय पटवा की धर्मपत्नी फुल कुवरबाई पटवा से भी मुलाकात की. सूत्र बताते हैं कि दिग्विजय सिंह का सुदंर लाल पटवा के घर आना जाना पहले काफी हुआ करता था. जब पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत सुंदरलाल पटवा जीवित थे. इस दौरान मुख्यमंत्री रहते दिग्विजय सिंह कई बार उनके घर भोजन करने भी जाते थे. बुधवार की इस सौजन्य भेंट में दिग्विजय सिंह ने सुरेंद्र पटवा की मां से आशीर्वाद लिया.


इस दौरान उन्होंने हंसी मजाक में दिग्विजय सिंह से कहा कि आप तो बहुत पतले हो गए हैं, जिसके बाद दिग्विजय सिंह खिलखिला कर हंसे और कहा जैसा मैं पहले था वैसा ही हूं. बता दें मध्य प्रदेश के अंदर राजनेताओं के आपसी संबंध को लेकर अक्सर कई तरह की बातें कही जाती हैं, लेकिन इसी के बीच इस तरह के दृश्य मध्य प्रदेश की राजनीतिक समरसता को प्रदर्शित भी करते हैं. बीते कुछ दशकों में राजनीतिक गिरावट अवश्य आयी है, लेकिन आज भी राजनीतिक मूल्य जीवित हैं. इसका उदाहरण पटवा निवास पर देखने को मिला इस जानकारी को बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा ने अपने ट्विटर हैंडल और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जनता के साथ शेयर भी किया है.


MP News: चुनाव से पहले CM शिवराज ने दिया बड़ा तोहफा, भत्ता होगा दोगुने, वाहन भत्ते की भी होगी शुरुआत