(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
असदुद्दीन ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' पर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, जानें क्या बोले?
Asaduddin Owaisi Oath: असदुद्दीन ओवैसी लोकसभा में शपथ के दौरान 'जय फिलिस्तीन' बोलने के बाद निशाने पर आ गए हैं. इस बीच अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
एआईएमआईएम सांसद असदउद्दीन ओवैसी द्वारा संसद में शपथ लेने के बाद 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाने पर दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि ओवैसी से और उम्मीद क्या की जा सकती है. बता दें कि लोकसभा में हैदराबाद से सांसद ओवैसी शपथ के दौरान 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगया जिसके बाद उनकी कड़ी आलोचना हो रही है.
लोकसभा में मंगलवार को ओवैसी ने शपथ के दौरान नारा लगाने के बाद सत्ता पक्ष के सांसदों ने हंगामा किया. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इसके बाद सभापति ने इसे रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया. हैदराबाद से पांचवीं बार सदस्य निर्वाचित हुए ओवैसी ने उर्दू में शपथ ली. शपथ लेने से पहले उन्होंने दुआ पढ़ी. अपनी शपथ के बाद उन्होंने मुस्लिमों के लिए एआईएमआईएम का नारा बुलंद करने के अलावा अपने राज्य तेलंगाना, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के पक्ष में नारा लगाया.
असदु्द्दीन ओवैसी ने जिस फिलिस्तीन का नारा गया है वो मौजूदा समय में युद्ध का सामना करना रहा है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिलिस्तीन के ताजा हालात चर्चा के केंद्र में हैं.
हैदराबाद सांसद के शपथ के बाद एनडीए के कुछ सदस्यों ने इसको लेकर आपत्ति जाहिर की. इसके बाद पीठ पर आसीन राधामोहन सिंह ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि शपथ के अलावा कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा. ओवैसी की शपथ के बाद लोकसभा में कुछ देर तक हंगामा जारी रहा, इसके कुछ देर बार शपथ ग्रहण दोबारा शुरू हुआ.
जब ओवैसी संसद के बाहर निकले ने तो मीडिया ने उनसे सवाल पूछा. ओवैसी ने कहा, "दूसरे सदस्य भी अलग-अलग बातें कह रहे हैं... मैंने कहा ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फलस्तीन'. यह कैसे गलत है? मुझे संविधान के प्रावधान बताएं? आपको दूसरों की बात भी सुननी चाहिए...पढ़िए कि महात्मा गांधी ने फलस्तीन के बारे में क्या कहा था.’’ यह पूछे जाने पर कि उन्होंने फलस्तीन का उल्लेख क्यों किया, ओवैसी ने कहा, ‘‘वे उत्पीड़ित लोग हैं.’’