(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रदर्शन मामले में दिग्विजय सिंह का बयान- 'बृजभूषण सिंह पर केस दर्ज नहीं हो रहा क्योंकि...'
Delhi Wrestlers Protest: दिग्विजय सिंह ने प्रदर्शनकारी महिला पहलवानों को समर्थन देते हुए कहा कि कांग्रेस, देश का सम्मान बढ़ाने वाली खिलाड़ियों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी.
Digvijaya Singh on Brij Bhushan Singh: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए बुधवार को दावा किया कि यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली में महिला पहलवानों के पुरजोर प्रदर्शन के बावजूद भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ इसलिए प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही, क्योंकि वह सत्तारूढ़ दल के नेता हैं.
दिग्विजय सिंह ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, 'कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जब अपने भाषण में एक लड़की के बयान का उल्लेख करते हैं, तो उनसे इसकी जानकारी लेने के लिए दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त उनके घर चले जाते हैं, लेकिन महिला पहलवानों द्वारा भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बावजूद उन पर आज तक प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं हुई, इसलिए क्योंकि वह बीजेपी नेता हैं.'
'मन की बात करते हैं, जन की बात नहीं सुनते पीएम'
दिग्विजय सिंह ने प्रदर्शनकारी महिला पहलवानों को समर्थन देते हुए कहा कि कांग्रेस, देश का सम्मान बढ़ाने वाली खिलाड़ियों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी. दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके पास 'मन की बात' कहने का समय तो है, लेकिन 'जन की बात' सुनने के लिए समय नहीं है.
पुलवामा हमले पर भी बोले दिग्विजय सिंह
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर साल 2019 में हुए आतंकी हमले के दौरान इस सरहदी सूबे के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक द्वारा इन दिनों किए जा रहे खुलासों से सरकार के सूचना तंत्र पर प्रश्नचिन्ह लगता है, लेकिन क्या कारण है कि प्रधानमंत्री ने इस विषय पर अब तक जवाब नहीं दिया है.
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'पुलवामा हमले में शहीद 40 जवानों के परिवार आज प्रश्न कर रहे हैं कि इस मामले की विस्तृत जांच क्यों नहीं हुई. जब मैंने यह प्रश्न किया था, तब मुझ पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया था. मैंने तो वही बात कही थी, जो जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन राज्यपाल मलिक इन दिनों कह रहे हैं.'
यह भी पढ़ें: MP News: चुनाव से पहले स्टेडियम, पुल और सड़कों का नाम बदलेगी शिवराज सरकार, शुरू हुई तैयारी