'हो सकता है आपके संबंध उनसे जुड़ गए हों जिन्होंने आर्टिकल 370 को खत्म किया', आजाद के इस्तीफे पर बोले दिग्विजय
Ghulam Nabi Azad Resignation: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे की निंदा करते हुए कहा कि वो पार्टी को जोड़ने की बात कर रहे हैं, लेकिन वह कांग्रेस को तोड़कर बाहर निकल गए.
Digvijaya Singh on Ghulam Nabi Azad Resignation: कांग्रेस के कद्दावर नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने पार्टी से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है. उनके इस्तीफे के बाद कांग्रेस (Congress) नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है, इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) का भी रिएक्शन आया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि आजाद पार्टी को जोड़ने की बात कर रहे हैं, लेकिन वह कांग्रेस को तोड़कर बाहर निकल गए.
दिग्विजय सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘हो सकता है कि आपके (आजाद) उन लोगों के साथ संबंध जुड़ गए हों, जिन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त किया है. हो सकता है आपके उन लोगों के साथ मधुर संबंध हो गए हों. आपने लिखा कि भारत जोड़ो अभियान न चलाकर कांग्रेस जोड़ो अभियान चलाना चाहिए, वो भी उस वक़्त जब आप स्वयं कांग्रेस पार्टी तोड़कर निकल गए.’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘गुलाम नबी आजाद जी को कांग्रेस ने संगठन व सरकार में अनेक बार कई पदों से नवाजा. 2 बार लोकसभा सांसद बनाया, जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बनाया. चुनाव की हार जीत से बचाकर 5 बार राज्यसभा सदस्य बनाया, उसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी, मुझे इस बात का बड़ा दुख है!’’ उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी पर लगाये गए आजाद के आरोप निराधार हैं. गुलाम नबी आजाद ने जो इस्तीफा दिया और जो पत्र लिखा है, उसकी मैं घोर निंदा करता हूं.’’
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी दी प्रतिक्रिया
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘‘आजाद के इस्तीफे से निराश हूं. इस समय पार्टी को छोड़ना उन फासीवादी ताकतों को मजबूती देना है, जो भारत के संवैधानिक तानेबाने और संविधान को नष्ट कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए बेहतर फैसला करना चाहिए था. गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया तथा नेतृत्व पर आंतरिक चुनाव के नाम पर पार्टी के साथ बड़े पैमाने पर ‘धोखा’ करने का आरोप लगाया.