Digvijaya Singh On Veer Savarkar Book: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को एक मुखर वक्ता के रूप में अक्सर देखा जाता है. हाल ही में हिंदू और हिंदुत्ववादी की राग राहुल गांधी ने छेड़ी है, तब से कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं के बयाना सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में दिग्विजय सिंह का बयान चर्चा में आ गया है. 


दिग्विजय सिंह ने कहा, "सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिदुत्व के साथ कोई संबंध नहीं है. गाय ऐसा पशु है जो खुद के मल में लोट लेती है, वह कहां से हमारी माता हो सकती है, उसके गोमांस खाने में कोई खराबी नहीं है." दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को दावा किया है कि आगमी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत होने पर भारतीय संविधान बदल दिया जाएगा और देश में आरक्षण खत्म हो जाएगा. जो मिल रहा है वो खत्म हो जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई आरएसएस से है. हमारे यहां ऐसे हिन्दू भी हैं, जो गाय का मांस खाते हैं. यह देश विविधताओं का देश है. यहां ऐसे भी हिंदू है जो गोमांस खाते हैं और कहते हैं कहां लिखा है गोमांस ना खाया जाए और अधिकांश हिंदू गोहत्या के ख़िलाफ़ हैं. 


आरएसएस सदस्यता अभियान पर दिग्विजय सिंह का सवाल


पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आरएसएस की सदस्यता अभियान पर सवाल उठाया है. दिग्विजय सिंह ने कहा, "क्या आरएसएस का कोई सदस्य फॉर्म भरा जाता है. क्या उसका कोई रजिस्ट्रेशन होता है. अगर आरएसएस से जुड़ा कोई पकड़ा जाता है तो वो लोग कह देते हैं उनका आदमी नहीं है. इसका एक उदाहरण यह भी की गोडसे को लेकर उन्होंने कह दिया था वो हमारा मेंबर ही नहीं था."


कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को लेकर सिंह ने कहा, "कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कांग्रेस नेताओं को कहा है इनसे डरो मत, जो इन से डर गया वो मर गया, आर पार की लड़ाई है. आरएसएस वालों ने मुझे भी समझाने की कोशिश की थी. लेकिन मैं संघ की विचारधारा का विरोधी हूं. सत्ता से लड़ने के लिए दम चाहिए, जो लोग हवा के हिसाब से चलते हैं उन लोगों की हमको जरूरत नहीं है. देश को बांट दिया है किस तरह से हम लोग इसको सही करेंगे. इसकी लड़ाई लड़ने के लिए हम तैयार हैं. जो डर गया वो विपक्ष की राजनीति नहीं कर सकता है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि 40 साल से ज्यादा की महिलाएं मोदी से प्रभावित हैं और जो लड़की जींस पहनती है वो मोदी से प्रभावित नहीं है." 


मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बजरंग दल के गुंडे- दिग्विजय


मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार पर भी दिग्विजय सिंह ने हमला बोला. उन्होंने कहा "मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा गुंडे बजरंग दल के हैं. उन्होंने पुलिस पर साथ देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई के छात्रों को मारा गया. जिस आदमी ने मर्डर किया उसको आपने नौकरी दे दी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी बजरंग दल के लोगों को बचाने में लगी है. यही मोदी की सरकार है. उन्होंने कहा कि शिवराज मामू का रेत माफिया गैंग है, अब इनके खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी." 


Jammu Kashmir Encounter: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, त्राल में ढेर किए दो आतंकी, ऑपरेशन जारी


Punjab में किसानों ने चुनाव लड़ने का किया एलान, 22 संगठनों ने मिलकर बनाई पार्टी, जानें कौन होगा मोर्चे का चेहरा