MP Lok Sabha Election Result 2024: देश में लोकसभा चुनाव खत्म होने को है. एक जून को आखिरी चरण के मतदान के बाद सभी को चार जून को आने वाले रिजल्ट का इंतजार रहेगा. ऐसे में चुनाव आयोग की मतगणना को लेकर तैयारियां जारी हैं. इस बीच आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आगर जिले में स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और इंडिया गठबंधन की सीटों को लेकर बड़ा दावा कर दिया.


दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "देश के चारों तरफ से जो खबरें आ रही हैं वो 400 पार की तो नहीं आ रहीं और कांग्रेस की सीटों में बढ़ोतरी होगी, कई लोग तो हमें बहुमत भी दे रहे हैं. बीजेपी को 400 पार सिर्फ मशीन ले जा सकती है."


 






आगर जिले के सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में बने स्ट्रॉन्ग रूम में निरीक्षण के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा मशीनों के निरीक्षण तो एक औपचारिकता है. हम पूरी तरह से संतुष्ट हैं. सब फुलप्रूफ होना चाहिए, ये सब व्यवस्था यहां सब ठीक है कोई शिकायत नहीं है.


बता दें कि दिग्विजय सिंह लगातार ईवीएम पर सवाल उठाते आए हैं. साथ ही भारत में बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करते आए हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग दोहराई थी. वहीं आज एक बार उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी करके 400 पार सीटें लेकर आ सकती है.


ये भी पढ़ें


महाकाल के दर्शन करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- 'मैं यहां के सांसद से बात करूंगा कि...'