The Kerala Story Row: 'द केरल स्टोरी' को दिग्विजय सिंह ने बताया 'झूठा', कहा- 'जब सरकार ही फिल्म के प्रमोशन में लग जाए तो...'
MP News: एमपी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले 'द केरल स्टोरी' सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विवाद का नया विषय बन गई है. सत्ता पक्ष इसका समर्थन कर रहा है तो विपक्ष इस फिल्म को झूठा बता रहा है.
The Kerala Story Row: सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के निर्देशन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. एकतरफ जहां बीजेपी (BJP) के विधायक और सांसद एक-एककर सिनेमा हॉल जाकर यह फिल्म देख रहे हैं और लोगों को फिल्म देखने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस (Congress) नेता फिल्म की कहानी को झूठा करार दे रहे हैं. इस विवाद में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) भी कूद गए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिग्विजय सिंह ने फिल्म में दिखाए गए तथ्य पर सवाल उठाते हुए कहा, 'फिल्म बनाने वालों ने कहा कि 32 हजार लड़कियों का धर्म परिवर्तन हुआ है और उन्हें ISIS के काम पर लगाया गया लेकिन सच में तीन लड़कियां निकलीं. तो ऐसी झूठी फिल्में बनाने का मतलब क्या है? ऐसे ही कश्मीर फाइल्स बनी थी.' दिग्विजय सिंह ने आगे एमपी की शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा, 'जब सरकार किसी फिल्म के प्रमोशन में लग जाती तो उसका राजनीतिक उद्देश्य नजर आता है.' दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है.
नरोत्तम मिश्रा ने बुक की है दिग्विजय सिंह के लिए टिकट
दिग्विजय सिंह जहां फिल्म के तथ्य पर सवाल खड़े कर रहे हैं वहीं बीजेपी के मंत्री भी उनपर हमलावर हैं. एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो यहां तक कह दिया कि उन्होंने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के लिए फिल्म की दो टिकटें खरीदी हैं. दोनों पूर्व सीएम पर निशाना साधते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जो बटला हाउस पर सवाल खड़े करते हैं, जो जाकिर नायक को संत बताते हैं और जो सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर संदेह जताते हैं, ऐसे लोगों को 'द केरल स्टोरी' जरूर देखनी चाहिए.
इस बीच, बीजेपी सांसद राकेश सिंह सोमवार को जब जबलपुर के जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ 'द केरल स्टोरी' फिल्म देखने पहुंचे तो थिएटर पूरा भरा हुआ था. इस वजह से उन्हें बैठने की सीट नहीं मिल पाई. इसके बाद उन्होंने सीढ़ी पर बैठकर फिल्म देखी.
ये भी पढ़ें-
MP NIA Raid: भोपाल-छिंदवाड़ा में NIA की रेड, आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के 11 संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार