Case Against Digvijaya Singh: दमोह जिले में एक जैन मंदिर को लेकर ट्विटर पर कथित भ्रामक पोस्ट के आरोप में दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. अब इसपर दिग्जविजय सिंह की प्रतिक्रिया भी आई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरे पास सूचना आई, तो मैंने ट्वीट के माध्यम से डीजीपी साहब को दे दी, इसमें क्या गलती की? दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने इस मामले में पुलिस को सचेत किया और यह जांच करने की बात कही. उन्होंने कहा, 'अगर इसपर भी मेरे खिलाफ एफआईआर होती है तो होती रहे. ऐसी एफआईआर तो 10 होती हैं.'


दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे सामाजिक समरसता के पक्ष में हैं और उन्होंने भोपाल डिक्लेरेशन में गरीब के लिए, जाति-जनजाति के लिए नीतियां बनाईं औऱ उनका पालन कराया है. धार्मिक उन्माद के खिलाफ और धार्मिक सद्भाव के पक्ष में पूरा जीवन बिताया है. हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई के लिए लड़ाई लड़ता हूं. ये जो धार्मिक उन्माद और झूठी खबरें फैलाकर दंगा-फसाद करवाते हैं, इनसे बड़ा झूठा कोई होगी नहीं. 


सीएम शिवराज और एमपी डीजीपी को किया था टैग
गौरतलब है कि इस बीच, भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख वीडी शर्मा ने लोगों को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया एक्स (पूर्व ट्विटर) पर दिग्विजय सिंह के अकाउंट को निलंबित करने की मांग की है. राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने 27 अगस्त को एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर एक पोस्ट में दावा किया था कि ‘बजरंग दल के कुछ कथित असामाजिक तत्वों’ ने 26 अगस्त की रात कुंडलपुर (दमोह में) में जैन मंदिर परिसर में तोड़फोड़ की और वहां एक शिवलिंग रखा. सिंह ने इस पोस्ट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को टैग किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने पोस्ट हटा दिया.


जानकारी के अनुसार, दमोह के पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने कहा कि प्राप्त शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ कुंडलपुर जैन मंदिर के बारे में पोस्ट करने के लिए भारतीय दंड संहिता की धाराओं 153-ए (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 177 (झूठी जानकारी देना) और 505 (2)(सार्वजनिक उत्पात फैलाने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया है. कुंडलपुर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष चंद्रकुमार बजाज ने भी मंदिर में ऐसी घटना से इनकार किया है.


बजरंग दल के शहर संयोजक शंभू विश्वकर्मा ने कहा कि उनके संगठन के कार्यकर्ताओं ने कुंडलपुर मंदिर परिसर के बारे में सिंह की भ्रामक पोस्ट के खिलाफ पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसके बाद पुलिस ने 76 वर्षीय कांग्रेस नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए दिग्विजय सिंह को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.


यह भी पढ़ें: MP News: सीएम शिवराज ने नव नियुक्त मंत्रियों को बांटे प्रभार, उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी को मिली बड़ी जिम्मेदारी