Digvijaya Singh on Anurag Thakur: लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर चर्चा चल रही है. इस दौरान बीजेपी हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने सदन में कुछ ऐसा कह दिया जिससे सियासी महकमे में बवाल मच गया. विपक्ष द्वारा कास्ट सेंसस की मांग के जवाब में सांसद अनुराग ठाकुर ने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'जिनकी खुद की जाति का पता नहीं, वो जातीय गणना की मांग कर रहे हैं.' इस पर अब दिग्विजय सिंह ने नाराजगी जताई है.


मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अनुराग ठाकुर पर हमला करते हुए कहा, 'ये बदतमीजी है... मुझे उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी, न ही प्रधानमंत्री से ऐसी उम्मीद थी कि वह इस बयान को सपोर्ट करेंगे.'


पीएम मोदी पर दिग्विजय सिंह ने क्यों साधा निशाना?
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी का जिक्र इसलिए किया क्योंकि बीते मंगलवार ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट से अनुराग ठाकुर की स्पीच का हिस्सा शेयर किया गया था, जिसमें सांसद की तारीफ की गई थी. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था, 'यह भाषण मेरे युवा और ऊर्जावान सहयोगी अनुराग ठाकुर ने दिया है, जिसे जरूर सुनना चाहिए. तथ्यों और हास्य का एक आदर्श मिश्रण.'






राहुल गांधी बताया अपना 'अपमान'
गौरतलब है कि संसद में अनुराग ठाकुर के इस बयान से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आहत हुए और उन्होंने इसको अपना अपमान बताया. उन्होंने कहा कि जितना बेइज़्ज़त करना है, कर लें. ऐसा कोई भी बयान उन्हें जाति जनगणना की मांग उठाने से डिगा नहीं पाएगा. राहुल गांधी ने दावा किया कि विपक्ष पूरी ताकत से जाति जनगणना को सदन में पास करा कर दिखाएगा.


यह भी पढ़ें: सागर में मां और दो बेटियों की हत्या, घर में मिले खून से लथपथ शव, पुलिस कंट्रोल रूम के सामने है घर