Digvijaya Singh on Jyotiraditya Scindia: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गांव के बच्चों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर राजनीति तेज हो गई है. दरअसल, इस वीडियो में बच्चे कीचड़ से सनी सड़क से गुजरते हुए स्कूल जा रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र में कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने सड़क बनाने के लिए राशि देने का ऐलान कर दिया. अब सड़क को लेकर सरकार सक्रिय हो गई है, जबकि बयानबाजी के चलते राजनीति भी गरमा रही है.


मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर इलाके के गांव पिपारा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में लाल रंग की ड्रेस पहनकर स्कूली बच्चे पीठ पर बस्ता लिए कीचड़ के बीच से गुजर रहे हैं. ग्रामीण भी इसे लेकर आक्रोशित हैं. 


सड़क पर घुटनों तक कीचड़ होने का दावा
गांव के ही प्रभु‌ पाल ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों का हौसला तो सातवें आसमान पर है, लेकिन स्कूल तक पहुंचने की उनकी डगर काफी कठिनाई भारी है. इस डगर को बारिश के दिनों में पार करना उनके लिए काफी मुश्किल हो जाता है. गांव से स्कूल के बीच की सड़क का 100 मीटर हिस्सा तो घुटने तक कीचड़ से भरा हुआ है. 


दिग्विजय सिंह सांसद निधि से राशि देने को तैयार
यह वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर सरपंच साहब के पास सड़क बनाने के लिए राशि नहीं है तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं. वे अपनी राज्यसभा निधि से राशि मंजूर करने को तैयार हैं. उन्होंने यह भी सलाह दी कि वह उनके सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी संपर्क कर सकते हैं.


आखिर क्यों बन गई ऐसी स्थिति?
ग्रामीणों का कहना है कि जो सरकारी रास्ता था, उस पर कब्जा कर लिया गया है. जो रास्ता छोड़ा गया है, उससे आना-जाना काफी मुश्किल है. ऐसी स्थिति में सरपंच और जनप्रतिनिधियों द्वारा सीमांकन के लिए प्रयास किया जा रहे हैं. सीमांकन होने के बाद रास्ता बनाया जाएगा.


यह भी पढ़ें: MP: स्कूलों से आपराधिक प्रवृत्ति के स्टाफ की होगी छुट्टी, अब पुलिस करेगी वेरिफिकेशन