Digvijay Singh In Indore: दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh)ने आखिरकार ये मान ही लिया कि कांग्रेस (Congress) अनुशासनहीन पार्टी है. दिग्विजय सिंह ने ये बात भलें ही मजाकिया लहजे में कही हो, लेकिन सियासी जानकार इसके गहरे अर्थ निकाल रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने ये बात इंदौर (Indore) में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही. पत्रकारों से चर्चा से ठीक पहले दिग्विजय कांग्रेसियों को हिदायत दे चुके थे कि वो कमरे से बाहर चले जाएं. यदि कोई अंदर रूका तो उससे वे मुलाकात नही करेंगे, लेकिन कांग्रेसी तो कांग्रेसी ठहरे.
दिग्विजय सिंह बोले- कांग्रेस में डिसिप्लीन आ जाए तो...
दिग्विजय सिंह पत्रकारों से रूबरू हुए ही थे कि, इतने में एक कार्यकर्ता अंदर आकर कुर्सी पर बैठने लगा. दिग्विजय के बगल में बैठे नेताओं ने उसे इशारे से बाहर जाने को कहा, लेकिन वो नही माना. इतने में ही खुद दिग्विजय सिंह उठे और उसे बाहर का रास्ता दिखाते हुए कमरे का दरवाजा खुद ही बंद कर दिया. दिग्विजय जब वापस अपनी कुर्सी पर आकर बैठे तो उन्होनें मजाकिया लहजे में पत्रकारों से कहा कि देखिए अगर कांग्रेस में डिसिप्लीन आ जाए तो उसे कोई नही हरा सकता.
इंदौर के दो दिनों के दौरे पर दिग्विजय सिंह
बता दें इस बार के विधानसभा चुनावों में गहरी पेंठ बनाने के लिए कांग्रेस ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है. पार्टी नेताओं ने चिलचिलाती धूप में सड़कें नापना और शहर शहर खाक छानना शुरू कर दिया है. पार्टी चाहती है कि बीते विधानसभा चुनावों में उसे जहां जहां शिकस्त मिली है उन सीटों पर संगठन को मजबूत करके चुनावी पतंग पर पकड़ मजबूत कर ली जाए ताकि बीजेपी की मजबूत डोर भी उसे काट न सके. इसी सिलसिले में दिग्विजय सिंह इंदौर के दो दिनों के दौरे पर भी आए हैं और विधानसभा दो, तीन, और पांच के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
तीन विधानसभाओं की हुई समीक्षा
कांग्रेस को इंदौर की तीन विधानसभाओं में अबतक जीत हासिल नही हो सकी है. ये विधानसभाएं हैं, विधानसभा क्रमांक दो,तीन, और पांच. इन तीनों ही विधानसभा में हर बार बीजेपी ने कांग्रेस को कड़ी शिकस्त दी है. या यूं कहें कि बीजेपी के उम्मीदवार का कांग्रेस के पास कोई विकल्प नही है, इसलिए कांग्रेस यहां लगातार हारती आ रही है. दिग्विजय सिंह इन्हीं तीनों विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं में जोश भरने आए हैं.
MP News: इंदौर के नेहरू पार्क में फिर सुनाई देगी टॉय ट्रेन की 'छुक-छुक', 13 साल पहले हुई थी बंद