Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से त्रस्त जनता को केद्र सरकार ने 3 नवंबर को राहत देते हुए एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी. जिसके तहत पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये कम किए गए थे. वहीं केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाने के बाद भी कांग्रेस निशाना साध रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उपचुनाव के नतीजों के अगले दिन मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमत कम की.
उपचुनाव के नतीजों के अगले दिन केंद्र सरकार ने घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम
भोपाल में आज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उपचुनाव के नतीजे आने के बाद आनन-फानन में अगले दिन केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को घटाया. उपचुनाव के नतीजे मोदी और शाह के लिए पहली वार्निंग हैं. दिग्विजय ने आगे कहा कि उपचुनाव के नतीजे अब यूपी विधानसभा चुनाव 2022 और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भी देखने को मिलेंगे.
बीते हफ्ते भी दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर साधा था निशाना
गौरतलब है कि बीते हफ्ते दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि, अगर मोदी जी वाकई में पेट्रोल डीजल के भाव कम कर जनता को राहत देना ही चाहते हैं तो जो सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी कांग्रेस शासन 2014 में थी उतना कर दें. पेट्रोल 18 रुपये और डीजल भी 18रुपये प्रति लीटर और कम हो जाएगा. दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा था कि हो सकता है यूपी में चुनाव हार गए तो मोदी जी 2014 की दर कर देंगे.
बहरहाल पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर सियासत जारी है. अब देखने वाली बात ये है कि इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां किस प्रकार केंद्र सरकार को घेरती है.
ये भी पढ़ें
Yogi Government: अब योगी सरकार घर-घर पहुंचवाएगी राशन, शाहजहांपुर से हुई शुरुआत