'झूठ बोल रहे हैं केसी त्यागी', CM नीतीश कुमार को पीएम पद के प्रस्ताव पर बोले दिग्विजय सिंह
MP News: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने जदयू नेता केसी त्यागी पर हमला बोला है. उन्होंने इंडिया गठबंधन की तरफ से सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाये जाने के सवाल का जवाब दिया.
!['झूठ बोल रहे हैं केसी त्यागी', CM नीतीश कुमार को पीएम पद के प्रस्ताव पर बोले दिग्विजय सिंह Digvijaya Singh says KC Tyagi is lying on INDIA Alliance offer PM Post to Nitish Kumar 'झूठ बोल रहे हैं केसी त्यागी', CM नीतीश कुमार को पीएम पद के प्रस्ताव पर बोले दिग्विजय सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/9b24a253de6ab8a6b5dd4b78ebb23b7d1717867432410211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को पीएम पद (PM Post) का ऑफर नहीं दिया गया था. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने (Congress Leader Digvijaya Singh) जदयू के दावे पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. बता दें कि बीजेपी की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन को जदयू ने समर्थन देने की घोषणा की है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार गठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं. उनका शपथ ग्रहण समारोह रविवार (9, जून) को होगा.
मोदी 3.0 सरकार के शपथ ग्रहण से पहले केसी त्यागी ने बयान देकर खलबली मचा दी थी. उन्होंने दावा किया था कि इंडिया गठबंधन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद की पेशकश की थी. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केसी त्यागी के बयान पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि केसी त्यागी झूठ बोल रहे हैं. इंडिया गठबंधन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का पद पेश नहीं किया था. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद नीतीश कुमार चर्चा में आ गये थे.
#WATCH | On JDU's statement that 'Nitish Kumar was offered the post of Prime Minister by INDIA alliance', Congress leader Digvijaya Singh says, "They are lying..." pic.twitter.com/mQ0ShjYO79
— ANI (@ANI) June 8, 2024
केसी त्यागी के दावे पर दिग्विजय सिंह ने उठाये सवाल
नीतीश कुमार के रुख पर इंडिया गठबंधन की भी नजर थी. उन्होंने एनडीए गठबंधन में रहने का फैसला किया. लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं दिया. बीजेपी बहुमत के जादुई आंकड़े से चूक गयी. इस बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी एनडीए गठबंधन की अगुवाई करेंगे. दो बार बीजेपी को लोकसभा में पूर्ण बहुमत मिला था. तीसरी बार बहुमत के जादुई आंकड़े से बीजेपी चूक गयी. एनडीए की बैठक में सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेता चुन लिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अब एनडीए सरकार के गठन की तैयारी चल रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)