Digvijaya Singh Grandson Video: राजनेताओं के बच्चों को छोटी उम्र में ही राजनीति के गुर सीखने होते हैं. जब अपने बड़े बुजुर्ग किसी कार्यक्रम में नहीं जा पाते, तो छोटे बच्चों को भी मंच संभालना पड़ता है. ऐसा ही एक नजारा राघोगढ़ में देखने को मिला, जब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह की गैरमौजूदगी में तीसरी पीढ़ी के 6 वर्षीय सहस्त्रजय सिंह ने कार्यक्रम संभाल लिया.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज सोशल मीडिया पर अपने पोते सहस्त्रजय सिंह का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि मुझे ऐसा लगता है कि मेरा पोता मुझसे और जयवर्धन सिंह से आगे निकल गया है. 6 साल की जिस उम्र में सहस्त्रजय सिंह भाषण दे रहा है. इस उम्र में हम भाषण देने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे. दिग्विजय सिंह ने यह भी लिखा, 'मेरे पोते को किसी की नजर ना लगे.'
दरअसल, मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रियंका गांधी का कार्यक्रम है, जिसमें शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह, दिग्विजय सिंह सहित कई दिग्गज नेता पहुंचे हुए हैं. इसी बीच राघोगढ़ में कायस्थ समाज ने प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया था, जिसमें जयवर्धन सिंह को आमंत्रित किया गया था. जब जयवर्धन सिंह कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए तो उनके स्थान पर उनका पुत्र सहस्त्रजय सिंह कार्यक्रम में पहुंचे. सहस्त्रजय सिंह ने माइक पकड़ कर मंच से भाषण भी दिया. इस भाषण को सुनकर मौके पर मौजूद लोग दंग रह गए. इसके अलावा ताली बजाकर सहस्त्र जयसिंह का अभिवादन भी किया.
यह क्या बोल गए सहस्त्रजय सिंह?
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के 6 वर्षीय पोते सहस्त्रजय सिंह माइक पकड़ कर कहा कि मैं मंदिर आया हूं और यह मेरा पहला भाषण है दूसरा भाषण शाम 5 बजे होगा. यह भी कहा कि मंदिर में बहुत सारे लोग मिले हैं जिन्होंने मुझे माला पहनाई है. मैं कार्यक्रम में बिना दाता के आया हूं. इसके बाद सहस्त्र जय सिंह भगवान की जय जयकार के नारे भी लगवाए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: जबलपुर में प्रियंका गांधी ने की मां नर्मदा की पूजा, BJP की ही पिच पर लड़ने का दिया संकेत