दिग्विजय सिंह के दामाद का निधन, एक साल से कैंसर से थे पीड़ित, लखनऊ में अंतिम संस्कार
Digvijaya Singh News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जानकारी दी है कि उनके बड़े दामाद का अंतिम संस्कार लखनऊ में है. इसलिए वह चुनाव प्रचार को कुछ समय के लिए विराम दे रहे हैं.

Digvijaya Singh Son In Law Death: मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के दामाद का निधन हो गया है. इसकी जानकारी खुद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर बताया कि उनके बड़े दामाद राजा रत्नाकर सिंह रामनगर का देहांत हो गया है. अंतिम संस्कार के लिए वह लखनऊ पहुंचे हैं.
दिग्विजय सिंह ने पोस्ट में लिखा, 'कल रात मेरे बड़े दामाद राजा रत्नाकर सिंह रामनगर का दुखद देहांत हो गया. 61 वर्ष के रत्नाकर लगभग एक साल से कैंसर से पीड़ित थे. उनके अंतिम संस्कार के लिए मैं लखनऊ में हूं. इस दुख की घड़ी में चुनाव प्रचार को विराम देकर मैं मेरी बेटी मृणालिनी और परिवारवालों के साथ हूं. ईश्वर रत्नाकर को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें!
ओम शांति.'
यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election: एमपी में दूसरे चरण में 6 सीटों पर होगी वोटिंग, कहां किससे मुकाबला?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

