Jaivardhan Singh on Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही आरोप-प्रत्यारोपों और जुबानी हमले का दौर तेज हो गया है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए एक बड़ा बयान दिया है. जयवर्धन सिंह ने कहा कि उन्हें शिवराज सिंह चौहान पर 'दया' आती है. 


इसकी वजह बताते हुए जयवर्धन सिंह बोले, 'मुझे शिवराज सिंह चौहान पर दया आती है. जब उन्हीं की पार्टी उन पर विश्वास नहीं कर रही, जब बीजेपी ही उन्हें सीएम फेस प्रोजेक्ट नहीं कर रही है तो आप समझ सकते हैं जनता के बीच में शिवराज सिंह चौहान क्या छवि होगी.'



'कांग्रेस पूरी तरह से कमलनाथ के साथ'
वहीं, जयवर्धन सिंह ने दावा किया है कि कांग्रेस पूरी तरह से कमलनाथ के साथ है और उन्हें पूरी तरह विश्वास है कि आगामी चुनाव में कांग्रेस जीतेगी और कमलनाथ की सरकार बनेगी. वहीं, दिग्विजय सिंह के टिकट न मिलने को लेकर उठ रहे सवालों के बीच बेटे जयवर्धन सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी टिकट की मांग ही नहीं की थी. यह कोई चर्चा का मुद्दा नहीं है. 


जयवर्धन सिंह और चाचा को मिला टिकट
जानकारी के लिए बता दें, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली उम्मीदवार सूची जारी की, जिसमें दिग्विजय सिंह के परिवार को दो टिकट मिले हैं. बेटे जयवर्धन सिंह को कांग्रेस ने राघौवगढ़ से उतारा है तो वहीं भाई लक्ष्मण सिंह को गुना की चाचौड़ा सीट प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, कमलनाथ अपनी पारंपरिक सीट और गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. 


मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग
आपको बता दें, मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी. 


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: शिवपुरी से चुनाव लड़े ज्योतिरादित्य सिंधिया तो कांग्रेस के इस कद्दावर से होगा मुकाबला, पार्टी ने बनाई अहम रणनीति