WATCH: 'इसलिए मैंने मुख्यमंत्री...' शिवराज सिंह चौहान के जख्मों पर दिग्विजय सिंह ने ऐसे लगाया मरहम
MP Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान के जख्मों पर ऐसा राजनीतिक मरहम लगाया कि उनका बयान सुर्खियां बटोर रहा है.
Digvijaya Singh News: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के होर्डिंग से फोटो हटाने वाले बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि उनके कार्यकाल में उन्होंने कभी भी सरकारी विज्ञापनों में खुद का फोटो नहीं लगाने के लिए कहा था ताकि कुर्सी जाने के बाद इतना अधिक गम ना रहे.
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इन दिनों एक बयान सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वे यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जब मुख्यमंत्री पद पर कोई रहता है तो उसके चरण भी कमल बन जाते हैं लेकिन जब कुर्सी चली जाती है तो फिर होर्डिंग से फोटो भी गायब हो जाते हैं जैसे गधे के सिर से सींग.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था उस समय मैंने कभी सरकारी विज्ञापनों पर अपनी फोटो नहीं लगवाई. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर नजर रख रहे हैं. जैसे ही उन्हें मौका मिल रहा है, वैसे ही वे तंज करने में पीछे नहीं हट रहे हैं.
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी साधा था निशाना
मध्य प्रदेश में चल रही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की सर्जरी को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी हाल ही में निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जुड़े रहे अधिकारियों पर गाज गिर रही है. कांग्रेस के बयान इन दिनों बीजेपी में फूट डालने की रणनीति से ओतप्रोत दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बावजूद उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री न बनाते हुए मोहन यादव को सीएम बनाया गया. मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने के बाद एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान का दर्द छलक पड़ा है.
ये भी पढ़ें:
Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की मुस्लिम महिलाओं ने PM मोदी को कहा शुक्रिया, जानें- क्या है वजह?