MP Election: '20 साल काम कर लेते शिवराज तो 100 दिन पहले नहीं बांटनी पड़ती रेवड़ियां', दिग्विजय सिंह का CM पर तंज
MP Assembly Elections 2023: दिग्विजय सिंह ने CM शिवराज सिंह चौहान और PM नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि वैसे तो पीएम रेवड़ियों का विरोध करते हैं लेकिन प्रदेशों में उसपर ही अमल करते हैं.
Digvijaya Singh Targets Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए 11 वचन देने वाली कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhna) पर रेवड़ी बांटने का आरोप लगाया है. राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा है कि शिवराज 20 साल काम करते तो उन्हें चुनाव से 100 दिन पहले वोट के लिए टैक्सपेयर्स के नोट बांटने की ज़रूरत न पड़ती.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लग रहा है कि वे कांग्रेस के सभी 11 वचनों को एक-एक कर के चुनाव से पहले हथियाते जा रहे हैं. फिलहाल कांग्रेस की नारी सम्मान योजना, 500 में गैस सिलेंडर देने की योजना और बिजली के बिल माफी वाली योजना के वादे के खिलाफ शिवराज सिंह चौहान अपनी योजना ला चुके हैं. इतना ही नहीं, सीएम शिवराज ने इन तीनों योजनाओं की शुरुआत भी कर दी है.
सीएम शिवराज के साथ पीएम मोदी पर भी तंज
रविवार 27 अगस्त को लाडली बहना के लिए भोपाल में हुए मेगा इवेंट और वहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नया पैंतरा चला है. अब उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर रेवड़ी बांटने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज किया है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) पर लिखा है, 'चुनाव से 100 दिन पहले शिवराज के नेत्र खुले. पहले लाडली बहना की याद आई फिर लाडली भांजे-भांजियों की. फिर बंटने लगी रेवड़ियां. (रेवड़ियों का मोदी जी विरोध करते हैं, पर प्रदेशों में उसपर ही अमल करते हैं). कहते कुछ हैं, करते कुछ हैं.'
'टैक्सपेयर्स के नोट बांटने की न पड़ती जरूरत
दूसरे ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की अपनी और कमलनाथ की सरकार की तारीफ करते हुए सीएम शिवराज के लिए लिखा है, 'काम करने के लिए तो पूरे 20 साल थे. अपने कर्मों की उपलब्धि लेकर चुनाव में जाते. वोट के लिए टैक्सपेयर्स के नोट बांटने की ज़रूरत न पड़ती. कांग्रेस और बीजेपी में एक फ़र्क़ है. कांग्रेस सत्ता मिलते ही वादे निभाती है, वादे पूरे करती है. मैंने 93 में किया, कमलनाथ जी ने 2018 में किया.'
अपने आखिरी ट्वीट में दिग्विजय लिखते है, 'शिवराज को अब ग़रीबों की बेरोज़गारों की महिलाओं की याद आ रही है, जब चुनाव में 100 दिन बचे हैं. क़र्ज़ ले ले कर रेवड़ियां बांट रहे हैं. क्योंकि उन्हें मालूम है कि सरकार उनकी नहीं बन रही है. यह उनके आत्मविश्वास की कमी दर्शाता है. कुछ भी कर लो. 'मामा तो गयो'
यह भी पढ़ें: Ujjain News: सावन के आखिरी सोमवार पर महाकाल के दर्शन के लिए CM शिवराज, सप्त ऋषियों की मूर्ति का कर सकते हैं अनावरण