Digvijaya Singh on Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कटाक्ष पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है. दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या मैं उनको श्रद्धांजलि नहीं दे सकता? क्या मैं सरकार से यह नहीं पूछ सकता कि आखिर हमारी गुप्तचर एजेंसी क्या कर रही थी? क्या उनकी भूल या चूक नहीं है? कौन इसके लिए जिम्मेदार है? मैं तो केन्द्र सरकार से पूछ रहा हूं, आर्मी से थोड़ी न पूछ रहा हूं.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझपर यह आरोप लगाते हैं कि पाकिस्तानी भाषा बोलते हैं. अरे शिवराज सिंह चौहान जी धू्रव सक्सेना की पूरी आपकी गैंग, आपके बजरंग दल के नेता, भाजपा आईटी सेल के नेता आईएसआई से पैसा लेकर उनके लिए जासूसी करते पकड़े गए और आप ही की सरकार ने पकड़ा. उन पर देशद्रोह का मुकदमा क्यों नहीं चला, जमानत हो गई आज आजाद घूम रहे हैं, कहा गया आपका राष्ट्रवाद, कहा गया आईएसआई और पाकिस्तानी विरोध. हिम्मत हो तो सामने आईए.
बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि आज हम उन 40 सीआरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए. मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का उपयुक्त रूप से पुनर्वास किया गया है. इधर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट पर मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी पलटवार किया था. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह की बुद्धी फैल हो गई है. वो देश की सेना का अपमान करते हैं. वो पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. वो सेना का मनोबल गिराने की कोशिशस करते हैं. अब जांच तो दिगिवजय सिंह की होना चाहिए.
देश के खिलाफ सेना के खिलाफ बोलने का बीज उनके दिमाग में डालता कौन है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जांच काग्रेस पार्टी के डीएनए की होना चाहिज, जो भारत जोडऩे के नाम पर भारत तोडऩे वालों के साथ घूमते हैं पदयात्रा में. यह अजुबा है, एक पार्टी का नेता लगातार सेना की राष्ट्रभक्ति पर प्रश्नचिन्ह लगाता है. पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है. सोनिया जी और राहुल जी को भी इसका जवाब देना चाहिए.
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने साधा निशाना
इधर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. सिंधिया ने कहा कि जो लोग पुलवामा अटैक को लेकर सवाल जवाब कर रहे हैं और हमारे जवानों की शहादत का सम्मान नहीं करते हैं एवं अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, ऐसे लोगों की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. हमारे जवानों ने अपने शरीर से रक्त की एक एक बूंद देश की सेवा के लिए बलिदान के रूप में दान की है, ऐसे लोगों पर सवाल उठाने वाले भारत को जोडऩे की बात करते हैं जो बेहद हास्यास्पद है.
यह भी पढ़ें: MP Election: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए क्यों अहम, जानें- क्या है सबसे बड़ी चुनौती?