(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Election 2023: चुनाव से पहले EVM पर शुरू हुई राजनीति, दिग्विजय सिंह का सवाल, 'चुनाव आयोग क्यों नहीं दे रहा जवाब?'
MP Elections 2023: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का यह बयान एक फिर निष्पक्ष मतदान के ईसीआई के दावे पर सवाल खड़ा कर रहा है. ECI यह साफ कर चुका है कि EVM को हैक नहीं किया जा सकता है.
Digvijaya Singh on ECI: इसी साल होने वाले एमपी सहित पांच राज्यों के विधानसभा और अगले साल के लोकसभा चुनावों के पहले ईवीएम (EVM) पर फिर सवाल उठने लगे है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की ईवीएम कमेटी के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने इस मसले पर निर्वाचन आयोग (ECI) पर निशाना साधा है. राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) के सहयोगी दलों को मिलने तक का समय नहीं दे रहै है.
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार (26 अगस्त) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर (अब X) पर एक ट्वीट करके आरोप लगाया है, 'चुनाव आयोग की विश्वसनीयता समाप्त होती जा रही है. अब न सिर्फ EVM के सवालों का जवाब देने से ECI बच रही है बल्कि विपक्षी दलों को भी इग्नोर कर रही है. 200 से अधिक सिविल सोसायटी के सदस्यों ने EVM की तकनीक को लेकर मई 2022 में कुछ प्रश्न किए थे. आज तक उनके पत्र का जवाब नहीं दिया गया. INDIA गठबंधन के राजनीतिक दलों ने भी अपने प्रश्नों के साथ चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा, मगर ईमेल तक का जवाब नहीं दिया जा रहा है. आख़िर ECI EVM के प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं देना चाहती?'
EVM में छेड़छाड़ के आरोप को नकार चुका है सुप्रीम कोर्ट
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का यह बयान एक फिर निष्पक्ष मतदान के ईसीआई के दावे पर सवाल खड़ा कर रहा है. हालांकि, पूर्व में कई बार ईसीआई यह साफ कर चुका है कि ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता है. उसने यह भी दलील दी थी कि सुप्रीम कोर्ट भी ईवीएम में छेड़छाड़ के दावे को ठुकरा चुका है. जानकार कह रहे हैं कि अब चुनाव से ठीक पहले ईसीआई पर सवाल उठाकर दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर राजनीतिक बजस को जन्म दे दिया है.
यह भी पढ़ें: MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुदनी में ट्रक ने आठ गायों को रौंदा, पांच की मौत