Digvijaya Singh on PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुवैत में दिए गए भाषण की कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार (21 दिसंबर) को तीखी आलोचना की. पूर्व सीएम ने उन पर राजनीतिक लाभ के लिए भारत में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के बीच नफरत फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री विदेश में विश्व भाईचारे की वकालत करते हैं, वहीं भारत के भीतर उनकी बयानबाजी हिंदुत्व के माध्यम से विभाजन को बढ़ावा देती है.


दिग्वियज सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मैंने कुवैत में आपका भाषण सुना. मैं इसकी सराहना करता हूं. गोधरा कांड के बाद से मैं आपका सबसे बड़ा आलोचक रहा हूं. आपने इस देश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के बीच जो नफरत फैलाई है, उस पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो गया है. नफरत के जिन्न को छोड़ना आसान है, लेकिन इसे वापस काबू में करना चुनौतीपूर्ण है."






दिग्विजय सिंह ने पीएम पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, "आपने अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए अपना राज धर्म न निभा कर नफरत का जहर इस देश के बच्चों में नौजवानों में भर दिया है. अब आप और आरएसएस भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए विश्वबंधु बनाने का संदेश दे रहे हैं. यही बात अब आप के विदेश मंत्री भी कर रहे हैं. क्या आप विदेश में यह भाषण देने के बजाय भारत में नहीं दे सकते?"


कांग्रेस नेता ने कहा, "यहां तो आपका भाषण नफरत का जहर उगलता है बाहर जा कर विशेष कर इस्लामिक देशों में आप विश्व बंधुतत्व की वकालत करते हैं पर भारत में हिन्दुतत्व की पैरवी करते हैं. सावरकर जी ने स्वयं कहा है हिंदुतत्व का हिंदू धर्म यानि की सनातन धर्म से कोई लेना देना नहीं है. इसलिए आप से एक ही निवेदन है  राहुल गांधी का नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का संदेश जन जन तक पहुंचाइए सनातन धर्म का वासुदेव कुटुम्बकम संदेश जन-जन तक पहुंचाइए."


दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे पीएम मोदी
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यह 43 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा है. कुवैत के शेख साद अल-अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में "हला मोदी" सामुदायिक कार्यक्रम में बोलते हुए, पीएम मोदी ने प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे और स्थिरता सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत के तेजी से बदलाव पर प्रकाश डाला.


पीएम मोदी ने कहा, "आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. हम फिनटेक में दुनिया का नेतृत्व करते हैं और वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल विनिर्माण देश भी है. भविष्य का भारत दुनिया के विकास का केंद्र होगा. यह दुनिया का विकास इंजन होगा."


यह भी पढ़ें: उज्जैन में 'डिजिटल अरेस्ट' के नाम पर मांगे 10 हजार रुपये, किसान ने कुछ ऐसा किया कि निकली ठगों की हेकड़ी