Digvijaya Singh Targets PM Narendra Modi: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने भी हिन्दूवादी संगठनों का नारा 'गर्व से कहो हम हिंदू हैं' बुलंद किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करते हुए यह बात कही, लेकिन इसके साथ दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर तंज कसा है. दरसअल, इंटरनेट पर एक वीडियो में दिग्विजय ने मोदी सरकार के नोटबंदी, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स, जीएसटी कानून, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों सहित तमाम उन आरोपों पर तंज कसा, जिन्हें विपक्षी पार्टियां समय-समय पर उठाती रहती हैं.


इस वीडियो को ट्वीट करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, ''गर्व से कहो हम हिंदू हैं' कहना चाहिए, लेकिन ना भूलें कि पहले हम हिंदुस्तानी हैं फिर हिंदू-मुसलमान, सिख-ईसाई, जैन-बौद्ध-पारसी आदि हैं, 'मित्रों' लेकिन यह वीडियो देखें और सोचें यह सारे निर्णय हमारे हित में हैं क्या?'


केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लगातार एक्टिव रहते हैं दिग्विजय सिंह
यहां बता दें कि इस समय कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह लगातार केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सरकार को एक साथ घेरने में लगे हैं. दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश में लगातार दौरे करके पार्टी संगठन की मजबूती में लगे हैं. इसके साथ ही, वे तमाम मुद्दों पर केंद्र सरकार के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.


विवेक अग्निहोत्री की कश्मीर फाइल्स पर भी कसा तंज
एक अन्य ट्वीट में गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तार ठग संजय शेरपुरिया के बहाने दिग्विजय सिंह ने फ़िल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री पर भी तंज कसा है. उन्होंने लिखा, 'विवेक अग्निहोत्री जी आपके ठग्स ऑफ मॉडर्न इंडिया (Thugs Of Modern India) की स्क्रिप्ट के लिए कुछ और तथ्य रवीश कुमार आपको उपलब्ध करा रहे हैं. अब तो यह फ़िल्म बना ही दीजिए या दिल्ली फाइल्स (Delhi Files) में शामिल कर लीजिए.'


यह भी पढ़ें: MP Elections: सज्जन सिंह वर्मा ने फाइनल किया कांग्रेस का एक टिकट? पार्टी में मच गया घमासान, वीडियो हुआ वीडियो