'जरा स्वामी विवेकानंद के धर्म और...', कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने PM मोदी और RSS पर साधा निशाना
Digvijaya Singh News: दिग्विजय सिंह ने कहा, "जिन लोगों ने स्वामी विवेकानंद का शिकागो भाषण नहीं पढ़ा, वो कृपया पढ़ लें. उन्होंने हिंदू धर्म की क्या व्याख्या की है और पीएम कैसे धर्म का व्यवसाय कर रहे हैं."

Digvijaya Singh on PM Modi and RSS: देश में लोकसभा चुनाव खत्म होने को है. एक जून को आखिरी चरण के मतदान के बाद सभी को चार जून को आने वाले रिजल्ट का इंतजार रहेगा. इस बीच पीएम मोदी (PM Narendra Modi) आज (31 मई) को कन्याकुमारी पहुंचे हैं. पीएम अब वहां समंदर में बनी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे यानी एक जून की शाम तक ध्यानमग्न रहेंगे. ऐसे में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने हिंदू धर्म की व्याख्या को लेकर पीएम मोदी और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा कि "जिन लोगों ने स्वामी विवेकानंद जी का शिकागो में दिया हुआ भाषण नहीं पढ़ा हो कृपया वो पढ़ लें. उन्होंने हमारे हिंदू धर्म की क्या व्याख्या की है और नरेंद्र मोदी, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बीजेपी किस प्रकार से धर्म का व्यवसाय कर रहे हैं."
जिन लोगों ने #स्वामिविवेकान्द जी का Chicago में दिया हुआ भाषण नहीं पड़ा हो कृपया वे पढ़ लें। उन्होनें हमारे हिंदू धर्म की क्या व्याख्या की है। और @narendramodi @RSSorg @VHPDigital @BJP4India किस प्रकार से धर्म का व्यवसाय कर रहे हैं किस प्रकार धर्म को राजनीतिक हथियार के रूप में…
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) May 31, 2024
'इस बार यह सब नाटक नौटंकी नहीं चलेगी'
उन्होंने आगे कहा कि "किस प्रकार धर्म को राजनीतिक हथियार के रूप में उपयोग कर रहे हैं. जरा स्वामी विवेकानंद जी के धर्म और इन धर्म के व्यवसायियों के विचारों को मिला लीजिए. आप के समझ में आ जाएगा. मोदी जी इस बार यह सब नाटक नौटंकी नहीं चलेगी. जनता आप को अब जानने लगी है. कृपया क्षमा करें."
वहीं इससे पहले बीजेपी पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि "देश के चारों तरफ से जो खबरें आ रही हैं वो 400 पार की तो नहीं आ रहीं और कांग्रेस की सीटों में बढ़ोतरी होगी, कई लोग तो हमें बहुमत भी दे रहे हैं. बीजेपी को 400 पार सिर्फ मशीन ले जा सकती है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

