अंबेडकर स्मारक का श्रेय लेने के लिए दो पूर्व CM आमने-सामने, दिग्विजय सिंह ने दी शिवराज सिंह चौहान को चुनौती
MP Politics: मध्य प्रदेश के दो पूर्व सीएम बाबा साहेब अंबेडकर की स्मारक को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान को इस मसले पर चुनौती दी है.

MP News: मध्य प्रदेश के महू में बाबा साहेब अंबेडकर की स्मारक बनाने के श्रेय को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह चौहान आमने-सामने हैं. शिवराज सिंह चौहान के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के कार्यकाल में बाबा साहेब अंबेडकर की स्मारक की नींव रखी गई थी और निर्माण भी उनके कार्यकाल में हुआ. इसे लेकर वे शिवराज सिंह चौहान को चुनौती दे रहे हैं.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली पर उनकी स्मारक बीजेपी सरकार ने बनवाई है. उन्होंने यह भी कहा था कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को स्मारक पर जाकर बाबा साहब अंबेडकर से माफी मांगना चाहिए.
दिग्विजय सिंह ने किया पलटवार
उनके इस बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पलटवार कर दिया है. दिग्विजय सिंह का दावा किया है कि महू में बाबा साहब अंबेडकर की स्मारक का निर्माण उनके कार्यकाल में हुआ है. इसे लेकर दिग्विजय सिंह ने यह अभी चुनौती दी है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें गलत साबित करके दिखाएं.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने किया यह दावा
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की स्मारक बनाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि जन्मस्थली पर स्मारक बनाने का निर्णय 1980 के दशक में दिवंगत नेता अर्जुन सिंह द्वारा लिया गया था. स्मारक का स्वरूप कैसा होगा और उसको मूर्त रूप देने के लिए मोतीलाल वोरा ने शिलान्यास किया था. इसी बीच साल 1990 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ गई.
बीजेपी ने पकी हुई योजना का श्रेय लिया- कांग्रेस नेता
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने आगे कहा कि इस बीजेपी की सरकार ने पकी हुई योजना का श्रेय लेने का काम किया. पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा ने स्मारक का शिलान्यास कर दिया. 1991 में भाजपा की सरकार गिर गई और 1993 में उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में मौका मिला. दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि स्मारक का पूरा निर्माण कार्य उनके कार्यकाल में हुआ है.
ये भी पढ़ें: Alfiya Khan: कौन हैं अल्फिया खान? जिनके रील 'फेंक देंगे काटकर' पर हुआ बवाल, फिर बोलीं- 'मैं हिंदू...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

