MP Elections 2023: क्या दिग्विजय सिंह अपने बेटे को बनाना चाहते हैं मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री? BJP का बड़ा दावा
BJP on Digvijaya Singh: दिग्विजय सिंह पर बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं. बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस की सरकार बनी तो कमलनाथ को दरकिनार कर दिया जाएगा औऱ जयवर्धन सिंह को सीएम बनाया जाएगा.
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश की राजनीति में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दावा और भी तेजी से शुरू हो गया है. अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर बीजेपी की ओर से एक और आरोप लगाया जा रहा है. बीजेपी का दावा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने बेटे जयवर्धन सिंह को एमपी का सीएम बनवाना चाहते हैं.
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की ओर से नेतृत्व चुनाव को लेकर सारे समीकरण फिट हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhna) के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है. अभी तक यही स्थिति स्पष्ट है कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो सीएम शिवराज को एक बार फिर मौका दिया जा सकता है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी साफ कर दिया है कि कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं. कांग्रेस की सरकार एमपी में बनती है तो कमलनाथ को सीएम बनाया जाएगा. इसी वजह से कमलनाथ ही घोषणाएं और वचन भी दे रहे हैं.
'कांग्रेस की सरकार बनी तो कमलनाथ होंगे दरकिनार'
इन सब के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने एक और नया आरोप लगा दिया है. उनका आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मंच के सामने और जनता के बीच झूठे वचन दिलवाए जा रहे हैं. जब इन झूठे वचन के जरिए कांग्रेस की सरकार बन जाती है तो कमलनाथ को दरकिनार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह को मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल करवा देंगे.
इस आरोप के जरिए बीजेपी ने राजनीतिक हलचल ही तेज नहीं कर दी बल्कि कांग्रेस में भी सीएम के चेहरे को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस आरोप से बीजेपी और कांग्रेस की राजनीति गरमा गई है. दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया कि वे राजनीति के जरिए परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. इसके अलावा कमलनाथ पर भी निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे उस समय वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना दिया गया था.
बीजेपी को कांग्रेस की चिंता करने की जरूरत नहीं- सज्जन सिंह वर्मा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के आरोप पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने नसीहत दे दी है. उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी को अपने चुनावी रणनीति पर काम करना चाहिए. मध्य प्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव को कुछ वक्त और बचा है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भी झूठी घोषणा कर जनता के साथ एक बार फिर छलावा करने के लिए सभी जगह घूम रहे हैं.
अगर बीजेपी 18 साल तक सही ढंग से काम करती तो आज उन्हें झूठ नहीं बोलना पड़ता. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को अपनी चिंता करना चाहिए. उन्हें कांग्रेस की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. 4 महीने बाद मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ की ताजपोशी हो जाएगी.