MP News: कभी-कभी सरकारी कर्मचारी अति उत्साह में ऐसी ओछी हरकतें कर जाते है कि सरकार की किरकिरी होने लगती है. मामला मध्यप्रदेश के आदिवासी जिले डिंडोरी का है. यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में तीन महीने के बच्चे का नाम 'पेसा' रख दिया गया. लेकिन बच्चे के माता पिता ने खुलासा किया कि दो सरकारी कर्मचारियों के कहने पर नामकरण कराने सीएम के कार्यक्रम में आये थे. जन्मप्रमाण पत्र में बच्चे का नाम पहले से ही हेमराज मरावी दर्ज है. वाहवाही लूटने के चक्कर में सरकारी कर्मचारियों ने दोबारा बच्चे का नामकरण करवा दिया.


डिंडौरी जिले के गुरैया ग्राम में शुक्रवार को ग्रामसभा में शिरकत करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह की मौजूदगी में तीन महीने के बच्चे का नाम 'पेसा' रख दिया गया, जो अब चर्चा का विषय बन गया है. बच्चे के माता पिता का दावा है कि कार्यक्रम से पहले घर आये सरकारी कर्मचारियों ने एक दिन के लिए बच्चे का नाम बदलने का प्रलोभन दिया था.



Udaipur: विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा 'विश्वास स्वरूपम्' के रविवार से होंगे दर्शन, जानें- कितना होगा टिकट फेयर?


'पेसा एक्ट' का प्रचार करने पहुंचे थे सीएम शिवराज


दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरैया ग्राम में 'पेसा एक्ट' का प्रचार करने पहुंचे थे. जहां दीपमाला नामक महिला अपने तीन महीने के बच्चे का नामकरण कराने पहुंच गई. बच्चे को हाथों में लेकर सीएम ने दुलार किया और उसका नाम 'पेसा' रख दिया गया. सीएम के जाते ही जब मीडिया उस बच्चे के घर पहुंची, तब पता चला कि बच्चे का नामकरण तो पहले ही किया जा चुका है. जन्मप्रमाण पत्र में बाकायदा बच्चे का नाम हेमराज सिंह दर्ज़ है.


बच्चे की मां दीपमाला मरावी और पिता त्रयंब केशव मरावी ने बताया की सीएम के आगमन के एक दिन पहले ही दो कथित सरकारी कर्मचारी उनके घर आये थे और उनके कहने पर ही बच्चे की मां दीपमाला नामकरण कराने सीएम के पास पहुँच गई. बच्चे के माता-पिता का कहना है कि उनके बेटे का नाम हेमराज ही ठीक है. वो तो घर आये सरकारी कर्मचारियों के कहने पर एक दिन के लिए अपने बच्चे का नाम बदलने के लिए राजी हुए थे. जानकारी के मुताबिक सीएम के सामने वाहवाही लूटने के लिए कथित सरकारी कर्मचारियों द्वारा इस कृत्य को अंजाम दिया गया. उन्हें पेसा एक्ट के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है.


भांजियों ने किया सीएम चौहान का स्वागत


यहां बता दें कि गुरैया में आयोजित ग्रामसभा में सीएम चौहान का स्वागत भांजियों ने किया. ग्रामसभा में मौजूद ग्रामीणों को सीएम ने पेसा एक्ट के फायदे के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही सीएम की मौजूदगी में ग्रामसभा के द्वारा कई प्रस्ताव भी पारित किये गए. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहपुरा में महिला सरपंचों से वन टू वन चर्चा की एवं दूर दूर से पहुंचे हजारों की तादात में ग्रामीणों को पेसा एक्ट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. नगरवासियों की मांग पर सीएम ने शहपुरा नगर की मुख्य सड़क पर डिवाईडर एवं सिविल अस्पताल बनाने की घोषणा भी की.