Dindori House Collapse: मध्य प्रदेश के डिंडोरी में एक निर्माणाधीन दो मंजिला कंक्रीट का मकान ढह गया. इस हादसे में एक मजदूर की जान चली गई है. वहीं, कई लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है और राहत अभियान जारी है. घटना के बारे में अपडेट देते हुए दुर्गा प्रसाद पुलिस स्टेशन प्रभारी गार्डसारी ने क्या कहा, “हमें आज सुबह 5 बजे सूचना मिली. तीन लोगों को सफलतापूर्वक बचाया गया है और एक व्यक्ति की जान चली गई है. जांच चल रही है.”
जानकारी के मुताबिक, इमारत ढहने की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया औक स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही बचाव कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बताया गया कि तीनों मजदूर निर्माणाधीन मकान में सो रहे थे.
मकान में सो रहे मजदूर मलबे में दबे थे
मालूम हो, यह पूरा मामला डिंडौरी गाड़ासरई थाना क्षेत्र के करबे मट्टा गांव का है. यहां अंडर कंस्ट्रक्शन चल रहा पक्का मकान भारी बारिश के बीच धराशायी हो गया. इस निर्माणाधीन मकान में मजदूर सो रहे थे. जब मकान ढहा तो तीन मजदूर मलबे के नीचे बुरी तरह से दब गए.
घायल मजदूर अस्पताल में भर्ती
बताया जा रहा है कि दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. उन्हें काफी चोटें आई थीं. इसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, मलबे में दबे तीसरे मजदूर की जान नहीं बचाई जा सकी.
यह भी पढ़ें: MP Assembly Session: एमपी विधानसभा सत्र के पहले दिन कमलनाथ का बड़ा बयान, 'सबका पर्दाफाश होगा'