MP News: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में भीड़ का गुस्सा एक शख्स पर फूट पड़ा. लोगों ने शख्स की धुनाई कर दी. पीड़ित पर नाबालिग लड़की से मारपीट का आरोप है. पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. नाबालिग लड़की से कथित तौर पर मारपीट करने वाले आरोपी की पहचान हो गयी है. वीडियो में पूछताछ के बाद ग्रामीणों को मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. ग्रामीण लड़की के अपहरण की बात पूछ रहे हैं.

  


पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने बताया कि राहुल पटेल जबलपुर का रहने वाला है. कोहनी देवरी गांव के लोगों ने शनिवार को राहुल पटेल को पकड़ लिया. राहुल पटेल नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर मारपीट कर रहा था. गांव वाले मौके पर जुट गये. भीड़ ने मना करने के बजाय मारपीट का आरोप लगाकर राहुल पटेल की पिटाई कर दी. राहुल पटेल पर जमकर थप्पड़ बरसाये गये. मारपीट से ग्रामीण आक्रोशित थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के कब्जे से राहुल पटेल को छुड़ाया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पटेल और अभिषेक महोबिया ने करीब डेढ़ साल पहले कुंडम से अपहरण कर एक लड़की को बेच दिया था.


नाबालिग लड़की से मारपीट करने वाले पर टूटा भीड़ का कहर


घटना से कोहनी गांव के ग्रामीण गुस्से में थे. वीडियो में ग्रामीण राहुल पटेल से पूछताछ करते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया, "कुंडम थाने में कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं है. वारदात के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज होनी चाहिए थी. मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी कर रहे हैं. अभिषेक महोबिया से भी पूछताछ की गई है.’’ उन्होंने कहा कि जांच के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा. पुलिस ने राहुल पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. 


ये भी पढ़ें-


खाटू श्याम दर्शन के लिए गए देवास के 6 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, सीएम मोहन यादव ने की मदद की घोषणा