MP Dindori Road Accident: मध्य प्रदेश के डिंडोरी में बड़ा सड़क हादसा (Dindori Road Accident) हुआ है. डिंडोरी के बड़झर घाट पर एक पिकअप गाड़ी के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 14 लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए. घायलों का इलाज शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ. मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिंडोरी जिले में हुई वाहन दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है. 


इसके साथ ही मध्य प्रदेश की सरकार ने डिंडोरी सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का एलान किया है. घटना में हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. घायलों को समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं.


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया शोक


मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना में हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके डिंडोरी पहुंच रहीं हैं.




एमपी कांग्रेस अध्यक्ष ने भी हादसे पर दुख जताया


उधर, डिंडोरी हादसे पर एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि डिंडोरी में पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मृत्यु की दुखद सूचना मिली. हादसे में 21 घायल भी हुए हैं. मैं दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रभु से प्रार्थना करता हूं.स्थानीय प्रशासन से भी आग्रह है कि राहत और उपचार के लिए हर संभव प्रयास करे.


ब्रेक फेल होने से हुआ डिंडोरी हादसा?


जानकारी के मुताबिक डिंडोरी के बड़झर गांव के पास ये दर्दनाक हादसा हुआ है. अनियंत्रित होकर पिकअप गाड़ी पलट गई. कलेक्टर विकास मिश्रा ने 14 लोगों के मौत की पुष्टि की है. हादसे में 21 लोग घायल हैं. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताई जा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. चौक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटते वक्त ये हादसा हुआ. मृतक देवरी गांव के बताए जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


MP News: मुख्यमंत्री के जिले में अधिकारियों ने कबूली ओलावृष्टि से नुकसान की बात, किसानों को दी ये सलाह