Dindori Accident: सड़कों पर कैसे चल रही हैं अनफिट गाड़ियां? दुर्घटना का शिकार पिकअप का फिटनेस और इंश्योरेंस नहीं था वैध
Dindori Road Accident: मध्य प्रदेश के डिंडौरी में पलटने वाली पिकअप अनफिट थी. आखिरी बार 28 अगस्त 2020 को इस वाहन का इंश्योरेंस कराया गया था, जो 28 अगस्त 2021 को समाप्त हो गया था.
![Dindori Accident: सड़कों पर कैसे चल रही हैं अनफिट गाड़ियां? दुर्घटना का शिकार पिकअप का फिटनेस और इंश्योरेंस नहीं था वैध Dindori Road Accident 14 People Died Pick up Vehicle Fitness Not Valid By MP Transport ann Dindori Accident: सड़कों पर कैसे चल रही हैं अनफिट गाड़ियां? दुर्घटना का शिकार पिकअप का फिटनेस और इंश्योरेंस नहीं था वैध](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/29/8089bde4dbdb2801f20cd04d3aed6dc51709179388440957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Dindori Road Accident: मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की जान चली गई है लेकिन सवाल है कि आखिर सड़कों पर अनफिट गाड़ियां कैसे चल रही हैं. मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट की ऑफिसियल बेवसाइट के अनुसार जिस वाहन का एक्सीडेंट हुआ है उसका फिटनेस और इंश्योरेंस वैध नहीं था. आखिरी बार 28 अगस्त 2020 को वाहन का इंश्योरेंस कराया गया था, जो 28 अगस्त 2021 को समाप्त हो गया था. इसके बाद से ये पिकअप गाड़ी बगैर फिटनेस-इंश्योंरेंस के ही दौड़ रही थी.
बता दें कि मध्यप्रदेश के डिंडोरी में भीषण सडक़ हादसा हो गया. पिकअप पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 6 पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को शहपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पिकअप में 45 लोग सवार थे. हादसा बिछिया थाना क्षेत्र में गुरुवार (29 फरवरी) तडक़े तीन से चार बजे के बीच हुआ.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम के अनुसार ग्रामीण अमाही देवरी गांव से मंडला जिले के मसूर घुघरी गांव चौक के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. लौटते समय पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 4146 अनियंत्रित होकर पलटी और 20 फीट नीचे खेत में जा गिरी. हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है.
मृतकों के परिजनों को मुआवजे का एलान
घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. सीएम डॉ. यादव ने डिंडौरी जिला प्रशासन को घायलों का उचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम डॉ. यादव ने ट्वीट करते हुए डिंडौरी जिले में हुई वाहन दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.
डिंडौरी हादसे में मृतकों के नाम
मध्यप्रदेश के डिंडोरी में भीषण सडक़ हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में मदन सिंह आ. बाबूलाल, पीतरा आ. गोविंद बरकड़े, एन्नू आ. रामलाल, भद्दी बाई पति विश्राम, सेमबाई पति रमेश, लालसिंह आ. भानू, मुलिया, तितरी बाई, सावित्री, सन्नू, रामीबाई, बसंती, रामवती, कृपाल की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: MP News: मुख्यमंत्री के जिले में अधिकारियों ने कबूली ओलावृष्टि से नुकसान की बात, किसानों को दी ये सलाह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)