Madhya Pradesh Dindori Road Accident: मध्य प्रदेश के डिंडोरी में हुए सड़क हादसे की उच्च स्तरीय जांच होगी. मध्य प्रदेश की सरकार ने इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर डिंडोरी पहुंची कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके (Sampatiya Uikey) ने उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन दिया. इसके साथ ही मंत्री ने घायलों का समुचित इलाज करने के भी दिये निर्देश. बहरहाल पिकअप गाड़ी के ड्राइवर को पुलिस हिरासत में लिया गया है. हादसे की वजह ओवरलोडिंग बताई जा रही है. 


सड़क दुर्घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का एलान किया है. सीएम डॉ. यादव ने डिंडौरी जिला प्रशासन को सभी जख्मी हुए लोगों का उचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं. 


डिंडोरी हादसे की होगी उच्च स्तरीय जांच


डिंडोरी पहुंची मध्य प्रदेश की मंत्री संपतिया उइके ने मीडिया से बातचीत में कहा- ''मैं यहां सरकार के प्रतिनिधि के रूप में आई हूं. यह एक बड़ा हादसा है. दुख की इस घड़ी में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं. मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से हमने उनके परिवारों को 20-20 हजार रुपये देने की घोषणा की है. सीएम ने उच्च स्तरीय जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने के निर्देश दिए हैं."






डिंडोरी हादसे में 14 लोगों की मौत


गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के डिंडोरी में गुरुवार (29 फरवरी) को दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. पिकअप गाड़ी के पलटने से 14 लोगों की जान चली गई, जबकि 20 लोग जख्मी हुए हैं. हादसे का शिकार हुए लोगों में 6 पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं. वहीं, सभी घायलों को शहपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पिकअप में 45 लोग सवार थे. हादसे की वजह ओवरलोडिंग बताई जा रही है. डिंडोरी में दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का फिटनेस भी वैध नहीं है.


ये भी पढ़ें: MP: एमपी में लागू होगा 'गुजरात मॉडल', परिवहन विभाग के चेक पोस्ट जल्द होंगे डिजिटल