Dindori News: डिंडोरी में मंदिर की जमीन हड़पने का अनोखा खेल, शख्स ने देवी दुर्गा का 'पिता' बन हथिया ली भूमि
MP News: डिंडोरी में मंदिर की कीमती जमीन को हड़पने के लिए एक व्यक्ति मां दुर्गा का कथित पिता बन गया है. इस मामले में कलेक्टर रत्नाकर झा ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
![Dindori News: डिंडोरी में मंदिर की जमीन हड़पने का अनोखा खेल, शख्स ने देवी दुर्गा का 'पिता' बन हथिया ली भूमि Dindori Unique game of grabbing temple land person Mulai Singh became father of Mother Durga and took land ANN Dindori News: डिंडोरी में मंदिर की जमीन हड़पने का अनोखा खेल, शख्स ने देवी दुर्गा का 'पिता' बन हथिया ली भूमि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/795a895480e56f9d896f7e77e358b2d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश के आदिवासी जिले डिंडोरी में मंदिर की कीमती जमीन हड़पने के लिए एक व्यक्ति मां दुर्गा का कथित पिता बन गया. मामले का खुलासा होने पर कलेक्टर रत्नाकर झा ने जांच के आदेश दे दिए हैं. इस मामले में राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे है हैं. डिंडौरी जिले में मुलई सिंह नाम के व्यक्ति ने मंदिर की बेशकीमती जमीन हड़पने के लिए जमीन के दस्तावेजों में हेरफेर किया और खुद को मां दुर्गा का पिता बताकर दस्तावेजों में अपना नाम दर्ज करा लिया.
डिंडोरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम झनकी में मां दुर्गा मंदिर की करीब छह हेक्टेयर जमीन है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुलई सिंह ने सरकारी दस्तावेजों में मां दुर्गा का पिता बनकर अपना नाम दर्ज करवाया है. फिलहाल जमीनों पर मुलई सिंह के बेटे हनुमान सिंह का कब्जा है.
MP News: जब एक चूहे की वजह से पांच मिनट तक रुक गई थी शताब्दी एक्सप्रेस, जानें वजह
इनकी भूमिका है संदिग्ध
झनकी में स्थित मां दुर्गा मंदिर के नाम से लगभग 15 एकड़ से अधिक जमीन दस्तावेजों में दर्ज थी. 2017 तक दस्तावेज में श्रीदुर्गा मंदिर का ही नाम दर्ज था. खसरा नंबर 278 में 1.94 और खसरा नंबर 782 में 4.18 हेक्टेयर जमीन मां दुर्गा मंदिर के नाम से दर्ज थी. 2018-19 में दस्तावेजों में मां दुर्गा के पिता मुलई सिंह को बनाकर मंदिर ट्रस्ट को ही गायब कर दिया गया. कहा जा रहा है कि पूरे खेल में तत्कालीन पटवारी और तहसीलदार की भूमिका संदिग्ध हैं.
दो की हो चुकी है मौत
पटवारी अजय चौहान के मुताबिक अभी दस्तावेजों में श्री दुर्गाजी पुत्री मुलई सिंह, तीजिया बाई पुत्री मुलई सिंह और सरवारकर पुत्र मुलई सिंह का नाम दर्ज है. जबकि संबंधित जमीन वर्षों से मां दुर्गा मंदिर ट्रस्ट के नाम से थी. इनमें मुलई सिंह और तीजिया बाई की मौत हो चुकी है. कलेक्टर रत्नाकर झा के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है. दस्तावेजों में सुधार कराने के साथ लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. रामगढ़ किला स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर में भी ऐसा मामला सामने आ चुका है. यहां की बेशकीमती जमीन के दस्तावेजों में कुछ लोगों ने राधाकृष्ण का पिता बनकर जमीन अपने नाम करवा लिया था. शिकायत मिलने के बाद में प्रशासन ने जमीन मंदिर के नाम पर कर दी थी.
ये भी पढ़ें-
Bhopal: भोपाल में अब कटेगा ई-चालान, इन तीन तरीकों से भर सकते हैं जुर्माना, जानिए क्या है तैयारी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)