Jabalpur Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में सवा करोड़ का संदिग्ध सोना पकड़ा गया है.जबलपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ और इनकम टैक्स की डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की संयुक्त कार्रवाई में यह सोना जब्त हुआ है. फिलहाल दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. उनसे डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम पूछताछ कर रही है. ये सोना कोलकोता से जबलपुर लाया गया था. जांच एजेंसियों को इसका हवाला से संबंध होने का शक है.
किस ट्रेन से जबलपुर लाए थे सोना
डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की विंग को सूचना मिली थी कि जबलपुर के रहने वाले दो लोग शक्तिपुंज ट्रेन के बी-2 कोच में सोना लेकर आ रहे हैं.इस सूचना के बाद आयकर विभाग और आरपीएफ की टीम पहले से ही स्टेशन पहुंच गई.जैसे ही शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, तो टीम ने ट्रेन में बैठे दोनों युवकों को दबोच लिया.इसके बाद जब उनका बैग चेक किया गया तो उसमें एक किलो 750 ग्राम सोना रखा मिला.उनके पास से इस सोने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला. इसकी कीमत सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है.
कहां के रहने वाले हैं सोना तस्करी के आरोपी
आरपीएफ के मुताबिक दोनों आरोपी जबलपुर के रहने वाले हैं.वे कोलकाता से शक्तिपुंज ट्रेन से जबलपुर पहुंचे थे.आरपीएफ और आयकर विभाग ने रेलवे स्टेशन में दोनों को हिरासत में ले लिया.डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) सूत्रों ने बताया कि दोनों युवक कोलकाता से सोना लाकर जबलपुर के सराफा व्यापारियों को बेचा करते थे.आयकर विभाग का मानना है कि संभवतः मामला हवाला से जुड़ा हो सकता है. पूछताछ के दौरान कुछ सराफा कारोबारियों के नाम भी सामने आए हैं,जिसकी तस्दीक की जा रही है.फिलहाल संबंधित विभाग इस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए बारीकी से छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें