(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhind: भिंड जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और CEO में घमासान, धमकी के बाद हथियारों का प्रदर्शन, मामला पहुंचा कोतवाली
MP News: भिंड जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सीईओ के बीच ठन गई है. भ्रष्टाचार के आरोप से शुरू हुआ विवाद धमकी तक पहुंच गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है.
Bhind Janpad News: भिंड जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सीईओ के बीच घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. भ्रष्टाचार के आरोप से शुरू हुआ मामला धमकी तक पहुंच गया. शुक्रवार को दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शहर कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है. जनपद सीईओ सुनीता शर्मा दंडोतिया पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अध्यक्ष सरोज बघेल और उपाध्यक्ष शुभांकर सिंह भदोरिया ने कार्यालय में हंगामा किया था.
दोनों की सीईओ सुनीता शर्मा दंडोतिया से काफी बहस भी हुई थी. बहस के बाद मामला धमकी तक पहुंच गया था. जनपद सीईओ सुनीता शर्मा दंडोतिया ने उपाध्यक्ष शुभांकर सिंह भदोरिया पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है.
जनपद उपाध्यक्ष और सीईओ में घमासान
दूसरी तरफ उपाध्यक्ष की धमकी से दहशत में आई जनपद सीईओ ने बंदूकधारी लोगों के बीच जनपद कार्यालय में कार्य किया. उन्होंने मुरैना में पति को फोन कर सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की थी. जनपद उपाध्यक्ष शुभंकर सिंह भदोरिया के समर्थन में उतरी अध्यक्ष सरोज बघेल ने समर्थकों सहित शहर कोतवाली पहुंचकर मामला दर्ज करवाया. उन्होंने आरोप लगाया कि सीईओ सुनीता शर्मा दंडोतिया के पति और हथियारबंद समर्थकों ने जनपद कार्यालय पहुंचकर धमकी दी.
एक दूसरे के खिलाफ दर्ज करवाया मामला
आवेदन के साथ बतौर सबूत वीडियो भी पुलिस को सौंपा. कोतवाली प्रभारी शिव यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत मिली है. शिकायत मिलने के बाद शहर कोतवाली पुलिस भिंड जनपद कार्यालय पहुंची और सीईओ की गाड़ी की तलाशी ली. उनके पति सहित आधा दर्जन लोगों पर शासकीय कार्यालय में हथियारों के साथ किये गए प्रदर्शन का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जनपद सीईओ ने भिंड कलेक्टर सतीश कुमार से मिलकर सुरक्षा के लिए गार्ड उपलब्ध कराने की मांग रखी है.