Watch: जानें क्या हुआ जब पुलिस वाले ने वकील को दे दी गाली, सोशल मीडिया पर वायरल है तू तू-मैं मैं का वीडियो
Jabalpur News: जबलपुर में इन दिनों चौराहे-चौराहे हेलमेट चेकिंग जमकर चल रही है. हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने यह अभियान तेज किया है, लेकिन इसी दौरान आम लोगों का पुलिस के साथ विवाद भी खूब हो रहा है.
MP News: जबलपुर मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में हेलमेट चेकिंग के दौरान एक पुलिस वाले ने युवा वकील को गाली बक दी.इसके बाद वकील ने जमकर हंगामा मचाया.वकील के साथी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.हालांकि,इस मामले में किसी भी पक्ष ने आधिकारिक शिकायत नहीं दर्ज कराई है,लेकिन वीडियो में पुलिस वाला साफ तौर पर गाली देता हुआ सुना जा सकता है.
जबलपुर में क्यों हो रही है हेलमेट की चेकिंग
यहां बता दें कि जबलपुर में इन दिनों चौराहे-चौराहे हेलमेट चेकिंग जमकर चल रही है.मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने हेलमेट चेकिंग का अभियान तेज किया है, लेकिन इसी दौरान आम लोगों का पुलिस के साथ विवाद भी खूब हो रहा है.एक ऐसा ही वाकया जबलपुर के रानीताल चौराहे के पास हुआ. पुलिस के एक सिपाही ने मोटरसाइकिल सवार युवा वकील को बिना हेलमेट गाड़ी चलाते हुए रोक लिया. इस दौरान दोनों में बहस होने लगी.युवा वकील ने आरोप लगाया कि पुलिस पक्षपातपूर्वक कार्रवाई कर रही है.
#जबलपुर में #हेलमेट #चेकिंग के दौरान #पुलिस वाले ने युवा #वकील को दी गाली,जमकर मचा हंगामा,#सोशल #मीडिया पर #वायरल हुआ #वीडियो @abplive @drnarottammisra @DGP_MP @brajeshabpnews@SPJabalpur @Manish4all @ravindrajbp @SarokarJBP pic.twitter.com/NodTIaWqnz
— AJAY TRIPATHI (ABP NEWS) (@ajay_media) May 1, 2023
क्या है पूरा मामला
इस पूरे घटनाक्रम का युवा वकील का साथी मोबाइल पर वीडियो बना रहा था.इसी दौरान पुलिस वाले ने युवा वकील को गाली बक दी.इससे वकील ना केवल बिफर गया बल्कि पुलिस वाले से धक्का-मुक्की भी करने लगा.पुलिस वाले पर गुस्सा जाहिर करते हुए युवक ने कहा कि गाली बकने का अधिकार तुम्हें किसने दिया.उनके बीच सड़क पर ही जमकर हंगामा होने लगा.इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही ने बीच-बचाव करते हुए दोनों को अलग-अलग किया.विवाद को ठंडा करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने अपने साथी पुलिस वाले को झिड़की भी दी.
हालांकि कुछ देर बाद विवाद शांत हो गया लेकिन इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जबलपुर के तुषार कांत विद्यार्थी का कहना है कि शहर में तीन माह में 12 लोगों की जान सड़क दुर्घटना में जा चुकी है.हेलमेट चेकिंग अभियान आम लोगों की सुरक्षा के लिए ही चलाया जा रहा है.इसमें कोई भेदभाव हो रहा है तो पुलिस निष्पक्ष होकर कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें
Watch: लड़की ने लड़के की सरेआम पिटाई कर कॉलर पकड़कर ले गई थाने, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान