MP BJP Vikas Yatra: बीजेपी की विकास यात्रा पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ यात्रा पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. अब बीजेपी के अंदर भी बवाल की खबरें हैं. शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र में एक मामला सामने आया है. विकास यात्रा को सफल बनाने की तैयारी में जुटे बीजेपी के मंडल मंत्री की पिटाई हो गई. आरोप बीजेपी समर्थित सरपंच के बेटे पर लगा है.


बता दें कि बीजेपी 5 फरवरी से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश में विकास यात्रा निकाल रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो दिन पहले यात्रा की सफलता की कहानी बताते हुए कहा कि, "हमारी विकास यात्राएं निरंतर जारी हैं. विकास यात्रा में अब तक 27 हजार 421 लोकार्पण और 20 हजार 676 शिलान्यास हुए हैं. 4 लाख 88 हजार 146 बहनों-भाइयों की समस्याओं का सकारात्मक समाधान भी हुआ है." सीएम चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि, घोटाले और झूठे वादे करने वालों को विकास दिखाई नहीं देता.


विकास यात्रा पर जारी है विवाद


पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी दो दिन पहले छिंदवाड़ा में दावा किया कि 160 जगह बीजेपी की विकास यात्रा का विरोध हो चुका है. उन्होंने कहा कि,"आप वीडियो में देख रहे हैं. जगह-जगह विकास यात्रा का विरोध हो रहा है. पुलिस प्रशासन और पैसे से शासकीय यात्रा है. प्रदेश में 160 जगह विकास यात्रा का विरोध हुआ है. मैंने तो कहा था कि बीजेपी की विकास यात्रा नहीं, निकास यात्रा है. उनको निकालनी थी तो हिसाब यात्रा निकालते."


बीते रोज विकास यात्रा कोलारस विधानसभा क्षेत्र के कुटवारा, श्रीपुर चक्क, कुसुअन, तरावली, मडवासा, पीरोंठ और रामगढ़ में पहुंचने वाली थी. विकास यात्रा में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी 52.18 लाख रुपए के भूमि पूजन और लोकार्पण करनेवाले थे. कुटवारा में मड़ीखेड़ा जल प्रदाय योजना अंतर्गत बन रही पानी की टंकी का भूमिपूजन के साथ साथ हितग्राहियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किया जाना था. 


बीजेपी के मंडल मंत्री की पिटाई


कोलारस में बदरवास मंडल मंत्री दुर्गा प्रसाद शर्मा पिरोठ विधायक का स्वागत बैनर लगाने पहुंचे थे. बीजेपी समर्थित सरपंच लाड़कुंअर के बेटे प्रवल यादव ने बैनर लगाने का विरोध करते हुए मंडल मंत्री दुर्गा प्रसाद शर्मा को पीट दिया. शर्मा ने आरोप लगाया कि पिरोठ के सरपंच पुत्र प्रवल यादव, सहयोगी सील यादव, शुभम यादव, रामकृष्ण यादव, प्रताप यादव ने स्वागत बैनर लगाने से रोका और लगाए हुए बैनरों को फाड़ दिया. मौके से निकलने के दौरान मारपीट करवा दी. बीजेपी बदरवास मंडल मंत्री ने पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है.


Ladli Bahana Yojana: अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश की 1 करोड़ महिलाओं को सौगात देने जा रहे CM शिवराज, ऐसे मिलेगा लाभ