MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले में महुआ के खरीद बिक्री में हुए विवाद में 24 साल के युवक की हत्या (Murder) कर दी गई. इस मामले के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने दो नाबालिग हैं.
पुलिस का क्या कहना है
सिंगरौली के एएसपी अनिल सोनकर ने हत्या के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गढ़वा थाना क्षेत्र के महदेवाडांड गाँव निवासी शंखलाल वैश्य का 24 साल का बेटा मनमोहन सिंह 26 अप्रैल को महुआ खरीदने के लिए घर से निकला था. उसका दुकानदार से महुआ की कीमत को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि युवक की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई.
हत्या के आरोपियों ने शव को भूसा घर में भूसा से ढकने के बाद ऊपर से बोरियों और तिरपाल से ढक दिया था. इसके साथ ही आरोपियों ने मृतक की जेब में रखा 35 सौ रुपये भी निकाल लिए थे. आरोपी मृतक का मोबाइल का लॉक खोलवाने के लिए उसका मोबाइल लेकर पास के गांव घोरावल गए और वहां जाकर मोबाइल की एक दुकान पर उसे रख दिया. इसके अलावा उन्होंने बाइक का नंबर प्लेट निकलवाने के लिए एक मैकेनिक की दुकान पर बाइक को रख दिया था.
इसी बीच लाश से दुर्गंध उठने पर 28 अप्रैल को आरोपी के परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस ने मामले की जांच के बाद इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें से नाबालिग हैं.