MP News: खुशियों भरा त्योहार दीपावली रविवार की रात पूरे मध्य प्रदेश में उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई. देर शाम भोपाल रोशनी से जगमगाया नजर आया तो वहीं घर और मंदिरों में शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की गई. चुनाव सिर पर होने की वजह से दीपावली चुनावी रंग में भी नजर आया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने दोपहर में जनसभा के दौरान फूलझड़ी जलाई, तो वहीं शाम को पत्नी के साथ सीएम हाउस में पूजा अर्चना की. इधर पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने भी छिंदवाड़ा (Chhindwara) में सांसद बेटे नकूलनाथ और बहू के साथ पूजा अर्चना की.
 
दीप पर्व की रात राजधानी भोपाल सहित आसपास के जिले विदिशा, रायसेन, सीहोर राजगढ़, हरदा सहित अन्य जिले रोशनी से नहाए नजर आए. शहर की सड़कें और गांव की गालियों में आतिशबाजी के नजारे देखने को मिले. आतिशबाजी की वजह से आसमान भी देर रात तक चमचमाता रहा. वहीं विधानसभा चुनाव नजदीक होने की वजह से इस बार दीपावली पर्व पर राजनीतिक रंग भी नजर आया. जनसभा के दौरान राजनीतिक फूलझड़ियां जलाईं गईं, तो वहीं नेताओं ने अपने परिजनों के साथ घरों में मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना भी की. 


पुलिस ने मनाई दिवाली


इधर विधानसभा चुनाव के चलते अन्य प्रदेशों के पुलिस जवान भोपाल में डेरा डाले हुए हैं. डीसीपी जोन-3 ने भोपाल पुलिस के स्टाफ और पश्चिम बंगाल से चुनावी ड्यूटी के लिए आए सीआरपीएफ के जवानों के साथ दिवाली मनाई गई. पुलिसकर्मियों ने टीला क्षेत्र में करीब आधे घंटे तक ढोल, नगाड़े की धुन पर जमकर डांस किया और आतिशबाजी की. साथ ही एक दूसरे को मिठाईयां भी खिलाई. दीपावली के मौके पर सीआरीएफ-66 बीएन पश्चिम बंगाल के 90 जवान के साथ स्थानीय पुलिस ने टीला के संवेदशील इलाकों में सात किलोमीटर का फ्लैग मार्च भी निकाला.



ये भी पढ़ें: MP Election 2023: कांग्रेस कर रही CM शिवराज के गढ़ को साधने की कोशिश, कार्यकर्ताओं को संगठन में दे रही बड़ा पद