MP Diwali 2024: रोशनी का पर्व दीपावली पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया. देर शाम राजधानी भोपाल सतरंगी रोशनी से जगमगाया नजर आया, तो वहीं घर व मंदिरों में शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की गई. इधर मंदिरों में भी आस्था के साथ पर्व मनाया गया. मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई. पूजा अर्चना के बाद आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा. आतिशबाजी की वजह से आसमान जगमग रोशन नजर आया.  


दीप पर्व की रात राजधानी भोपाल सहित आसपास के जिले विदिशा, रायसेन, सीहोर राजगढ़, हरदा सहित अन्य जिले में आसमान रोशनी जगमग नहाये नजर आया. शुभ मुहूर्त में घर, दुकान और मंदिरों में माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की गई.



MP: सतरंगी रोशनी से जगमगाया आसमान, मोहन यादव, शिवराज सिंह और जीतू पटवारी ने कैसे मनाई दिवाली?


पूजा अर्चना के बाद बधाईयों और आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ. शहर की सड़तके तो गांव की गालियां में आतिशबाजी के नजारे देखने को मिले. रंगीन आतिशबाजी की वजह से आसमान भी देर रात तक चमचमाता रहा. इधर प्रदेश के बुदनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक रंग भी नजर आया. इस दौरान विजयपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने निर्धन बस्तियों में जाकर ग्रामीणों के बीच दिवाली मनाई.






सीएम ने उज्जैन-पूर्व सीएम ने भोपाल में मनाई दिवाली
दीपावली के अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने तरीके से पर्व मनाया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने गृह नगर उज्जैन में अपने परिवार के बीच दीपावली का पर्व मनाया. 






वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल स्थित मामा के घर पर पत्नी साधना सिंह चौहान, पुत्र कार्तिकेय और कुणाल चौहान के साथ दीप पर्व मनाया. 






बाजार में खरीदारी के लिए जमकर उमड़ी भीड़
दीपावली के अवसर पर गुरुवार (31 अक्टूबर ) को दिन भर राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर के बाजारों में खरीदारी के लिए जमकर भीड़ उमड़ी. सुबह से लेकर देर शाम तक लोग बाजारों में खरीदारी करते नजर आए.


पुलिस की रही चौकस नजर
राजधानी भोपाल के प्रमुख बाजारों में पुलिस की भी चौकस नजर रही. ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए यातायात पुलिस ने प्लान के अनुरूप कई मार्गों को डायवर्ट किया तो वहीं दो पहिया-चार पहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा रखा था. इधर आतिशबाजी को देखते हुए फायर बिग्रेड का अमला भी पूरी तरह तैयार रहा.


ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव आज उज्जैन में करेंगे गौ सेवा, इस नेता के नाम पर बने खेल परिसर का करेंगे उद्घाटन