Diwali in MP: सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के साथ मनाएंगे दिवाली, साथ में करेंगे भोजन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने घर पर कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों के साथ दिवाली मनाएंगे. आज पूरा दिन मुख्यमंत्री बच्चों के साथ निवास में गुजारेंगे.
![Diwali in MP: सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के साथ मनाएंगे दिवाली, साथ में करेंगे भोजन Diwali in MP: CM Shivraj Singh Chouhan will celebrate Diwali with the orphaned children during the Coronavirus period Diwali in MP: सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के साथ मनाएंगे दिवाली, साथ में करेंगे भोजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/04/40a0b565fe5a585d6f70aa05a98c25ae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपाल: दिवाली का त्योहार हर कोई अपने अंदाज से मनाता है. वहीं इस बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवाली का त्योहार अलग तरीके से मनाने का फैसला किया है. सीएम शिवराज आज कोरोना वायरस महामारी के चलते अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ इस खास पर्व की खुशियां बाटेंगे. इस दौरान वे छह जिलों के 53 ऐसे बच्चों को न सिर्फ मिठाइयां बाटेंगे बल्कि उनके साथ दोपहर का भोजन भी करेंगे. मुख्यमंत्री ने खुद ये सब ट्विटर के जरिए बताया है.
अनाथ बच्चों के साथ मनाएंगे दिवाली
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा, "कोविड-19 काल में नियति ने कई बच्चों से माता-पिता छीन लिए. उन्हें वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन बच्चों की जिंदगी संवारने, उज्ज्वल भविष्य बनाने के साथ उन्हें खुशियां दे सकते हैं. बच्चों के साथ मेरे सहित पूरा मध्यप्रदेश है. चार नवंबर को मैं इन बच्चों के साथ दीपावली मनाऊंगा." उन्होंने अन्य ट्वीट में लिखा, " कोविड 19 काल में कई बच्चों ने माता-पिता खो दिए. यह बच्चे हम सबकी, पूरे मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी हैं. आपके पड़ोस या परिचय में ऐसे बच्चे हैं, तो यह दीपावली उनके साथ मनाएं."
ये है कार्यक्रम
बतादें आज दोपहर करीब 12.30 बजे मुख्यमंत्री अपने आवास पर इन बच्चों से मिलेंगे. इस खास कार्यक्रम में भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ और होशंगाबाद जिलों के बच्चे सीएम के साथ शामिल होंगे. इन बच्चों को सीएम शिवराज सीएम हाउस भी दिखाएंगे. इस मौके पर प्रदेश के सभी जिलों से मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना से लाभान्वित होने वाले बच्चे एनआईसी के माध्यम से जुड़ेंगे, जहां सीएम उन्हें संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)