Doctor's Strike : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले सरकारी कर्मचारी अपनी अपनी मांगों को लेकर लगातार शिवराज सरकार पर दबाव बना रहे हैं. तहसीलदार, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के बाद अब प्रदेश के डॉक्टरों ने भी हड़ताल की चेतावनी दी है. राजधानी भोपाल के सबसे बड़े अस्पताल हमीदिया में कई डॉक्टर मरीजों के पर्चे पर दवाईयों के साथ हड़ताल की तारीख भी लिख रहे हैं. ताकि मरीजों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. बता दें कि मध्यप्रदेश के डॉक्टर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आगामी तीन मई से हड़ताल पर जा रहे हैं. इस अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बकायादा डॉक्टरों ने हमीदिया अस्पताल में बैनर पोस्टर लगा दिए हैं. 


डॉक्टरों के साथ बैठक रही बेनतीजा


प्रदेश के चिकित्सीय महासंघ के मुख्य संयोजक डॉ. राकेश मालवीय के अनुसार पिछले सप्ताह चिकित्सक महासंघ और विभागीय अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक के दौरान अधिकारियों ने डॉक्टरों की मांगें मानने से इंकार कर दिया था. डॉ. राकेश मालवीय के अनुसार, वित्तीय भार का कोई मामला नहीं है. इसी के चलते चिकित्सक महासंघ द्वारा तीन मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय गया लिया है. इस हड़ताल में मेडिकल कॉलेज सहित जिला अस्पताल और अन्य विभागों के डॉक्टर शामिल रहेंगे. 


Jabalpur: नर्सिंग काउंसिल मामले में चौंकाने वाला खुलासा, हाई कोर्ट में पेश किया जवाब, जानिए मामला


दो महीने पहले भी की थी हड़ताल


दरअसल, चिकित्सक महासंघ द्वारा फरवरी महीने में भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल की गई थी. हालांकि चिकित्सक महासंघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास  सारंग के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त कर दी थी.पहले सिर्फ 1 दिन की हड़ताल में भोपाल सहित पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई थी. लेकिन अब एक बार फिर चिकित्सक महासंघ ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद प्रदेश में स्वास्थ्य  सेवाओं पर निश्चित ही असर पड़ेगा. प्रदेश की शिवराज सरकार को जल्द ही इसका कोई समाधान खोजना होगा.