Vidisha: डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है, लेकिन मध्य प्रदेश के विदिशा से डॉक्टर की एक ऐसी करतूत सामने आई है, जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. आप इस पेशे को शक की निगाह से देखने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल डॉक्टर ने मानवीय संवेदनाओं को ताक पर रखते हुए गरीबों के इलाज के लिए लाई गई एक्सरे मशीन और लाखों रुपये का अन्य सामान रातों-रात गाड़ियों में भरकर बेच दिया. इस मामले से अवगत एक शख्स ने बिना नियम कानून के सरकारी संपत्ति को बेचे जाने पर कार्रवाई की मांग की है. इसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर और भोपाल के कमिश्नर से शिकायत की है.
एसडीएम को दी गई मामले की जानकारी
दरअसल लेटरी के सरकारी अस्पताल में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सुरेंद्र धाकड़ पर शिकायतकर्ता देवराज यादव ने एक्सरे मशीन सहित लाखों रुपये का सरकारी सामान को चोरी से बेचने का आरोप लगाया है. देवराज यादव ने एसडीएम सहित जिला मुख्यालय के अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की है. वहीं बीएमओ सुरेंद्र धाकड़ कहते हैं कि एक्सरे मशीन के अवशेष बेचे हैं.
किसी से छुपे नहीं है मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं के खस्ता हाला
मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल किसी से छुपा नहीं है. कभी अस्पताल के गेटों पर ही महिलाओं के प्रसव हो जाते हैं तो कभी इलाज के अभाव में मरीज काल के गाल में समा जाने की खबरें आती हैं. इन्हीं कारणों से विपक्ष लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर रहता है. ऐसे में एक ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर द्वारा अस्पताल की एक्सरे मशीन को कबाड़े में बेचना स्वास्थ्य विभाग पर कई सवाल खड़े करता है. उक्त मामले को लेकर जब एसडीएम, बीएमओ और कबाड़ी से बात की गई तो तीनों के बयानों में काफी असमानता नजर आई. इससे पता चलता है कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ जरूर हुई है.
यह भी पढ़ें: