MP Dogs Bite: सिंगरौली में आवारा कुत्तों का आतंक, मासूम को नोच-नोच कर किया लहुलूहान, तीन दिन में दूसरी घटना
सिंगरौली में आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम पर हमला कर घायल कर दिया. बच्चे का एनटीपीसी के अस्पताल में इलाज चल रहा है. नगर निगम ने घटना की सूचना मिलने पर भी कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई नहीं की.
MP Dog Attack: मध्यप्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) जिले में इन दिनों आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है. ताजा मामला एनटीपीसी (NTPC) विंध्याचल आवासीय परिसर क्षेत्र का है. आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने 5 वर्षीय मासूम पर हमला बोल दिया. बेबस मासूम कुत्तों के झुंड में कई मिनट तक फंसा रहा. आवारा कुत्तों ने मासूम को नोच-नोच कर लहुलूहान कर दिया. मौके पर पहुंचे लोगों ने कुत्तों को भगाया. तब तक मासूम की हालत गंभीर हो चुकी थी. बच्चे को एनटीपीसी के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
कुत्तों ने मासूम को नोच-नोच कर किया घायल
बताया जा रहा है कि एनटीपीसी विंध्याचल के परिसर में बच्चा खेल रहा था. पार्क के पास मौजूद आवारा कुत्तों ने बच्चे पर धावा बोल दिया. तीन दिनों के दौरान बच्चे पर हमले की दूसरी घटना है. बच्चे के चाचा हिर्दय लाल ने बताया कि भतीजा अजय कुछ दोस्तों के साथ पार्क में पतंग उड़ा रहा था. घर के सामने बने पार्क में पतंग उठा रहे थे. आवारा कुत्तों के झुंड ने भतीजे को नोच- नोच कर काट डाला. बच्चे ने लोगों से बचाने की गुहार लगाई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने कुत्तों को मौके से भगाया.
नगर निगम की लापरवाही पर लोग हुए नाराज
घटना से मासूम बच्चा बेहद डरा हुआ है. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एनटीपीसी के अधिकारियों ने नगर निगम को घटना की सूचना दी. अभी तक नगर निगम के अमले ने आवारा कुत्तों को पकड़ने की कोई पहल नहीं की है. नगर निगम की लापरवाही बच्चों पर भारी पड़ रही है. बच्चों का घर के बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. चाचा ने बताया कि लोगों के नहीं बचाने पर कुत्ते मासूम की जान भी ले सकते थे. गनीमत है कि समय रहते आसपास से लोगों ने मौके पर पहुंच कर बच्चे की जान बचाई.
रिपोर्ट- देवेंद्र पाण्डेय