Indore Dog Murdered: इंदौर में एक बार फिर पशु क्रूरता का मामला सामने आया है इस बार यह घटना लसूड़िया क्षेत्र में हुई है जहां एक श्वान (डॉगी) को बहु इमारत की छठे माले से फेंके जाने की आंशका जताई है. मामले में पुलिस को शिकायती आवेदन दिया गया है. इस आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है. 

 

पशुओं के हित में काम करने वाली पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था की अध्यक्ष प्रियांशु जैन ने बताया कि डॉग 18 जनवरी की दोपहर करीब एक बजे के लगभग छठी मंजिल से गिरा था. आसपास के निवासियों ने उन्हें इस घटना की सूचना दी थी. श्वान (डॉगी) की हत्या को लेकर आंशका जताई गई है. बताया जाता है कि डॉगी इलाके में ही घूमता रहता था. जिसके चलते उसके साथ यह घटना हो सकती है. डॉगी जिस बिल्डिंग से गिरा है उस बिल्डिंग में डॉगी सीसीटीवी कैमरे हर माले पर लगे है. जिसे लेकर पुलिस आगे की जांच करे.

पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज किया केस


वहीं लसुड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी के मुताबिक पीपुल्स फॉर एनीमल की इंदौर इकाई की प्रेसीडेंट प्रियांशु जैन ने शिकायत की थी कि निरंजनपुर स्थित रॉयल अमरग्रीन बिल्डिंग के छठे माले से एक डॉगी को फेंका गया है. इस मामले में पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. वहीं डॉगी का पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ जा सकता है. फिलहाल जांच की जा रही है.

पहले भी सामने आए हैं पशु क्रूरता के मामले


गौरतलब है कि इंदौर में इस तरह की पशु क्रूरता के मामले कई बार सामने आ चुके हैं. पिछले दिनों एक डॉगी के कैंची से दोनों कान काटने की घटना सामने आई थी. उससे पहले से डॉगी को लाठी से पीट मार दिए जाने और एक डॉगी को कार के टायर के नीचे दबाकर मार दिया गया था जिसका वीडियो भी सामने आ चुका है.