MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पुरुषों पर महिलाओं द्वारा किए जाने वाले हिंसक हमले की घटना में तेजी देखी गई है. साल 2023 में पांच बड़े शहरों के पुलिस आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक करीब चार हजार पति अपनी पत्नियों के हाथों पिट चुके हैं. पत्नियों के हाथ पति की पिटाई के मामले में मध्य प्रदेश् में इंदौर (Indore) पहले नंबर पर है, जबकि इस सूची में दूसरे पायदान पर राजधानी भोपाल (Bhopal) है. साल 2023 में अब तक तीन हजार 928 मामले में पत्नी से पिटाई के सामने आ चुके हैं.


साल 2023 के आंकड़ों पर गौर करें तो इंदौर में 1137 पति अपनी पत्नी की शिकायत लेकर थाने पहुंच चुके हैं, जबकि दूसरे नंबर पर भोपाल हैं, जहां 909 पतियों ने शिकायत दर्ज कराई. वहीं तीसरे नंबर पर जबलपुर 717, चौथे पर छिंदवाड़ा 625 और पांचवें नंबर पर रीवा है, जहां 540 पतियों ने अपनी पत्नी के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज की है.


पांच साल में 14 हजार शिकायतें दर्ज
साल 2018 से 2023 के मार्च महीने तक पूरे मध्य प्रदेश में 14 हजार 660 पतियों ने अपनी पत्नियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. साल 2018 में दो हजार 73 पति शिकायत लेकर थाने पहुंचे, जहां साल 2019 में दो हजार 200, साल 2020 में इसमें कमी आई, लेकिन साल 2021 में यह आंकड़ा 2300 तक पहुंच गया, साल 2022 में 1303 जबकि वर्तमान साल में अब तक चार हजार के आसपास पहुंच गया है. 


घरेलू हिंसा के सात लाख मामले
हालांकि पति की पिटाई से ज्यादा मामले में पत्नियों की पिटाई के आए हैं. बीते पांच साल की बात करें तो एमपी में सात लाख से अधिक मामलों में पत्नियां अपने पति के खिलाफ थाने पहुंची हैं. इन मामलों में ज्यादातर मामले में शराब के नशे में पत्नी की पिटाई की है. साल 2018 से साल 2023 के मार्च महीने तक सात लाख से अधिक पत्नियों ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.


ये भी पढ़ें-


MP Elections: 'शिवराज, महाराज और नाराज...' दिग्विजय सिंह ने खोली BJP के गुटबाजी की पोल!