Jabalpur News: कहा जाता है चोरी करना पाप है, शायद यही सोचकर चोर ने पहले देवी मां से माफी मांगी और फिर सामने रखी दान पेटी को चुरा लिया. चोर की ये हरकत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. अब सोशल मीडिया में जमकर वीडियो वायरल हो रहा है. जबलपुर के सुखा गांव के देवी मंदिर में यह अनोखी चोरी हुई है और अब पुलिस मुंह में कपड़ा बांधकर इस चोर की तलाश कर रही है.


वायरल वीडियो के बाद पुलिस की तलाश शुरु
वायरल वीडियो चोर की हर हरकत को रिकॉर्ड कर रहा था. मुंह में कपड़ा बांधकर सिर्फ चड्डी पहनकर चोर चोरी के लिए देवी मंदिर पहुंचा. चोर देर रात मंदिर में प्रवेश करता है और फिर मंदिर में रखी दान पेटी में हाथ जोड़कर देवी को प्रणाम करता है. मंदिर में चोरी का यह वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार चोरी की यह घटना 5 अगस्त को माढोताल थाने के सुखा गांव की है. रात के समय चोर बड़ी चालाकी से लक्ष्मी माता के मंदिर में घुस जाता है और बड़ी शांति से बिना आवाज किए तीन दान पेटियां चुरा लेता है. 



पुजारी ने पुलिस को बताया
लक्ष्मी माता मंदिर के पुजारी ने पुलिस को बताया कि चोर ने पहले तो मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़ा. इसके बाद वहां रखी तीन दान पेटियों सहित मंदिर में लगे दो बड़े घंटे और पूजा का बर्तन भी ले गया है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश कर रही है.


यह भी पढ़ेंः


MP News: अब अस्पतालों को नहीं मिलेगी प्रोविजनल फायर एनओसी, जबलपुर अग्निकांड के बाद सरकार ने लिया फैसला, जानें नए नियम


Ujjain News: सावन के आखिरी सोमवार तिरंगे में रंगी महाकाल की सवारी, जुटे लाखों शिव भक्त, 'भारत माता की जय' के नारे गूंजे