Doctors Day Special: मानवता के सेवक डॉ विजय सेन यशलाहा, मुफ्त में करते हैं महिलाओं की पैप स्मीयर जांच
भारत की बात की जाए तो यहां 1 लाख 32 हजार महिलाएं प्रतिवर्ष गर्भ ग्रीवा कैंसर से ग्रसित होती है. जिनमें से 74 हजार महिलाओं की मृत्यु हो जाती है.
Indore News: बच्चेदानी के मुंह का कैंसर जानलेवा है, भारत में महिलाएं स्तन कैंसर से भी ज्यादा गर्भ ग्रीवा कैंसर से पीड़ित होती है, इंदौर के डॉक्टर विजयसेन यशलाहा ने गर्भ ग्रीवा कैंसर से पीड़ित महिलाओं का मुफ्त उपचार करने का मिशन प्रारंभ किया है. पिछले 25 वर्षों में उन्होंने हजारों महिलाओं का मुफ्त में पेप्समियर टेस्ट किया है ताकि गर्भ ग्रीवा कैंसर की पहले ही पहचान की जा सके.
जांच से गर्भ ग्रीवा कैंसर का पहले चलता है पता
कहते हैं डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप है लेकिन व्यवसायीकरण के इस दौर में जब डॉक्टर बिना रुपए लिए मरीज को देखने के लिए तैयार नहीं होते है, ऐसे में इंदौर में एक डॉक्टर ऐसे भी हैं जो गर्भ ग्रीवा कैंसर से पीड़ित महिलाओं का मुफ्त उपचार कर रहे है. दरअसल विश्व में प्रतिवर्ष 6 लाख से अधिक महिलाएं बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से ग्रसित होती हैं जिनमें से तीन लाख महिलाओं की प्रतिवर्ष मौत होती है. विश्व में गर्भ ग्रीवा कैंसर के सबसे अधिक मरीज भारत में मिलते है.
देश में प्रतिवर्ष 132000 महिलाएं होती है ग्रसित, 74 हजार महिलाओं की होती है मौत
यदि भारत की बात की जाए तो यहां 1 लाख 32 हजार महिलाएं प्रतिवर्ष गर्भ ग्रीवा कैंसर से ग्रसित होती है. जिनमें से 74 हजार महिलाओं की मृत्यु हो जाती है. वर्ष 1976 से 88 तक इंग्लैंड में सेवा देने वाले डॉ विजयसेन यशलाहा जब इंग्लैंड से भारत लौटे तो उन्होंने पाया की जागरूकता की कमी के कारण महिलाएं बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से ग्रसित होती है. इंदौर के एमटीएच अस्पताल में सेवाएं देते हुए उन्हें कई महिलाएं इस रोग से ग्रसित मिली जिनमें से अधिकतर की मौत हो गई. महिलाओं की मौत ने डॉक्टर यशलाहा को जागरूकता अभियान के लिए प्रेरित किया. डॉक्टर यशलाहा के मुताबिक इंग्लैंड में वर्ष में दो बार महिलाओं की पैप स्मीयर जांच होती है जिससे बच्चेदानी के मुंह के कैंसर का पहले ही पता लगाया जा सकता है.
महिलाओं से चर्चा के दौरान डॉ यशलाहा को यह पता चला कि पैप स्मीयर की जांच महंगी होने के कारण महिलाएं उसे कराने में सक्षम नहीं थी तभी उन्होंने इस एक मिशन के रूप में लिया और पिछले 25 वर्षों से वे उनके पास आने वाली महिलाओं की जांच मुफ्त में करते हैं. सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद डॉक्टर यशलाहा अब रॉबर्ट नर्सिंग होम में अपने देश सेवाएं दे रहे हैं 88 वर्ष की उम्र में भी वे उसी जोश के साथ अपने मिशन में जुटे हुए हैं. डॉ यशलाहा ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार से लेकर केंद्र की मोदी सरकार तक पैप स्मीयर की जांच मुफ्त कराने के लिए मुहिम छेड़ी हुई है, उन्हें उम्मीद है कि एक न एक दिन उनकी यह मुहिम रंग लाएगी.
पीड़ित मानवता की सेवा करने वाले डॉक्टर बी सी राय के जन्मदिन पर पूरे देश में एक जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. व्यवसायीकरण के इस दौर में यदि कोई डॉक्टर मरीजों का उपचार न सिर्फ मुफ्त में करें बल्कि उसे एक मुहिम के रूप में लें तो वह सच्चे रूप में डॉक्टर्स डे को सार्थक करता है, इंदौर के डॉक्टर विजयसेन यशलाहा इसका बिरला उदाहरण है.
यह भी पढ़े: चार साल की मासूम से मुंहबोले मामा ने किया रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, घर पर चलाया बुलडोजर